Advertisement
कंपनी को 50 लाख का नुकसान
आम्रपाली कोल परियोजना के रेड्डी कंपनी के कैंप पर माओवादी हमला टंडवा : आम्रपाली कोल परियोजना के रेड्डी कंपनी के कैंप में बुधवार की रात माओवादी हमले में कैंप कार्यालय पूरी तरह ध्वस्त हो गया. 10 की संख्या में पहुंचे माओवादियों ने घटना का अंजाम दिया. माओवादियों ने तीन आइडी बम लगाया था, जिसमें एक […]
आम्रपाली कोल परियोजना के रेड्डी कंपनी के कैंप पर माओवादी हमला
टंडवा : आम्रपाली कोल परियोजना के रेड्डी कंपनी के कैंप में बुधवार की रात माओवादी हमले में कैंप कार्यालय पूरी तरह ध्वस्त हो गया. 10 की संख्या में पहुंचे माओवादियों ने घटना का अंजाम दिया.
माओवादियों ने तीन आइडी बम लगाया था, जिसमें एक आइडी के विस्फोट होने से कैंप पूरी तरह ध्वस्त हो गया. हमले में कैंप में लगे कंप्यूटर, फ्रीज, एसी समेत सभी समान नष्ट हो गये. घटना में रेड्डी कंपनी को 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ. घटनास्थल से पुलिस ने माओवादियों द्वारा छोड़े गये हस्त लिखित परचा बरामद किया है.
माओवादियों ने कैंप उड़ाने के पूर्व वहां रह रहे लोगों को बाहर निकाल कर विस्फोट किया. कुछ लोग डर से अंदर रह गये. इसमें रेड्डी कंपनी के मैनेजर पद्मनाभम, सुरेश मधुसूदन समेत कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद माओवादियों हवाई फायरिंग की. जवाब में कार्यालय के समीप स्थित आइआरबी के जवानों ने भी 13 राउंड फायरिंग की. इसके बाद माओवादी भाग निकले. घटना के कुछ घंटों बाद रात में ही पुलिस कप्तान अंजनी कुमार झा, पुलिस निरीक्षक मदन मोहन सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली. घटना के बाद अन्य कंपनियों के कर्मचारियों में दहशत है.
परचा छोड़ कई कंपनियों को चेताया
माओवादियों ने परचा के माध्यम से मगध, आम्रपाली कोल परियोजना का दोहन कर रहे मां अंबे व बीपीआर कंपनी को काम बंद करने की धमकी दी है. विस्थापित प्रभावित रैयतों को शोषण व जुल्म करना बंद, विस्थापितों को नौकरी, मुआवजा, मूलभूत सुविधा देने, जल, जमीन व जंगल हमारा है, जीएम जमीन पर नौकरी व मुआवजा दो, टंडवा में एनटीपीसी भूमि अधिग्रहण कार्य बंद करो, पावर प्लांट के नाम पर पूंजीपतियों का विकास, जनता का विनाश, एनटीपीसी में नौकरी व मुआवजा दो, प्रभावित विस्थापित कमेटी कंपनी व सीसीएल दलाली करना बंद करें समेत कई नारे लिखे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement