Advertisement
कई अधिकारी पहुंचे आम्रपाली, ली घटना की जानकारी
आम्रपाली परियोजना में सुरक्षा बढ़ाने व पिकेट बना कर सीआइएसएफ जवानों के तैनात करने पर सहमति बनी टंडवा. गुरुवार को उत्तरी छोटानागपुर जोन के डीआइजी भीम सेन टुड्डी, डीसी संदीप सिंह घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली. इस दौरान कई पुलिस पदाधिकारी व सीसीएल के जीएम, रेड्डी कंपनी के हरिश रेड्डी के साथ घंटो […]
आम्रपाली परियोजना में सुरक्षा बढ़ाने व पिकेट बना कर सीआइएसएफ जवानों के तैनात करने पर सहमति बनी
टंडवा. गुरुवार को उत्तरी छोटानागपुर जोन के डीआइजी भीम सेन टुड्डी, डीसी संदीप सिंह घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली. इस दौरान कई पुलिस पदाधिकारी व सीसीएल के जीएम, रेड्डी कंपनी के हरिश रेड्डी के साथ घंटो बंद कमरे में बातचीत की. घटना के बाद आम्रपाली की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया. साथ ही आम्रपाली में पिकेट बनाकर सीआइएसएफ जवानों के तैनात करने पर सहमति बनी. बैठक के बाद अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण किया. एसपी व एसडीपीओ उपस्थित थे.
खोखा और बैटरी बरामद: पुलिस ने घटनास्थल के आसपास से आइडी उड़ाने में प्रयुक्त किये गये छह-छह वोल्ट के दो बैटरी, इनसास के तीन व एसएलआर के दो खोखा बरामद किया गया. घटना में शामिल लोगों की खोजबीन पुलिस ने शुरू कर दी है. नक्सली किधर से आये, कहां गये, इसकी जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस उस बोलेरो की तलाश कर रही है, जिस पर सवार होकर नक्सली आये थे.
अप्रैल तक काम करना है रेड्डी कंपनी को: आम्रपाली परियोजना में खनन का कार्य करने वाली रेड्डी कंपनी फरवरी 2014 से काम कर रही है. कंपनी को डेढ़ लाख टन कोयला व 289 लाख क्यूबिक मीटर ओबी निकालना था. कंपनी को मार्च, अप्रैल तक 15 लाख टन कोयला निकालना है.
घटनास्थल से 100 गज की दूरी पर आइआरबी कैंप: आम्रपाली में माओवादियों द्वारा घटना का अंजाम दिया गया, वहां से महज 100 गज की दूरी पर आइआरबी का कैंप है. माओवादी बम लगा कर रेड्डी कैंप को उड़ाया, फायरिंग की. फायरिंग की अवाज सुन जवान कैंप से बाहर नहीं निकले. आइआरबी जवान अपनी सुरक्षा में ही लगे रहे.
सीसीटीवी फुटेज से मिल सकता है सुराग: विस्फोट से कैंप उड़ाये जाने के बाद भी सीसीटीवी का मेमोरी सुरक्षित है. इससे घटना का अहम सुराग मिल सकता है. पुलिस ने सीसीटीवी मशीन को कब्जे में कर लिया है. पुलिस घटना का अंजाम देने आये नक्सलियों की पहचान सीसीटीवी से कर सकती है.
घटना के हर बिंदु पर जांच चल रही है: एसपी: एसपी अंजनी कुमार झा ने कहा कि हर बिंदु पर जांच की जा रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि सिर्फ परचा के आधार पर यह नहीं कहा जा सकता है कि घटना में माओवादियों का हाथ है. और कई संगठन क्षेत्र में सक्रिय है. घटना के पीछे लेवी की बात पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी तक किसी कंपनी द्वारा नक्सलियों द्वारा लेवी मांगे जाने की सूचना नहीं दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement