23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान करें

समाहरणालय परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया, उपायुक्त ने कहा चतरा : समाहरणालय में बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. उपायुक्त संदीप सिंह ने उपस्थित लोगों को शपथ दिलायी. कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारी, सहायक, गैर सरकारी संस्थान को शपथ दिलायी गयी. उपायुक्त ने 18 वर्ष ऊपर के लोगों को मतदाता सूची में […]

समाहरणालय परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया, उपायुक्त ने कहा
चतरा : समाहरणालय में बुधवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. उपायुक्त संदीप सिंह ने उपस्थित लोगों को शपथ दिलायी.
कार्यक्रम में उपस्थित सभी पदाधिकारी, सहायक, गैर सरकारी संस्थान को शपथ दिलायी गयी. उपायुक्त ने 18 वर्ष ऊपर के लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने व दूसरों को जागरूक करने को कहा. उन्होंने निर्भीक व निष्पक्ष शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बताते हुए मतदान करने की बात कही. लोगों ने कहा कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूरी आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे. निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा बिना किसी प्रलोभन से प्रभावित होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उपायुक्त ने छूटे लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने, मृतकों का नाम हटाने का निर्देश सभी बीएलओ को दिया. मौके पर अपर समाहर्ता बीरेंद्र कुमार सिंह, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी भोलानाथ लागुरी, एसडीपीओ ज्ञान रंजन के अलावा कई उपस्थित थे.
विकास भवन में डीडीसी जिशान कमर ने डीआरडीए के सभी पदाधिकारी व कर्मचारियों को शपथ दिलायी. जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों ने अपने-अपने विभाग के कर्मचारियों को भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलायी.
लावालौंग. प्रखंड के कई विद्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर मताधिकार का प्रयोग करने को लेकर शपथ दिलाया गया. साथ ही मतदान को लेकर दूसरों को भी जागरूक करने को कहा गया. वोट हमारा अधिकार है के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया. प्रखंड के लमटा उवि में शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने शपथ लिया. मौके पर प्रधानाध्यापक अर्जुन साहु, पीएलवी अनिता देवी, निभा देवी के अलावे कई उपस्थित थे.
सिमरिया. अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को एसडीओ मुमताज अली अहमद की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. मौके पर मताधिकार के प्रति लोगों को जागरूक किया गया.
एसडीओ ने सभी को शपथ दिलायी. मौके पर अजय कुमार, अंजय कुमार, नवीन तिर्की, भुनेश्वर मेहता, बीके पांडेय, मो उद्दीन, आकाश कुमार मौजूद थे.
कान्हाचट्टी. प्रखंड कार्यालय में बुधवार को मतदाता दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड के सभी बीएलओ को पंचायती राज पदाधिकारी विनोद गुप्ता ने सभी बीएलओ को मतदाता पुनरीक्षण कार्य पूरा करने की बात कही. साथ ही 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने व मृत व्यक्तियों को नाम हटाने की बात कही. इसके बाद सभी बीएलओ व मतदाताओं को शपथ दिलायी गयी. मौके पर नाजिर शशि भूषण, बीपीओ, बीसीओ, पंचायत सेवक समेत कई लोग उपस्थित थे.
टंडवा. टंडवा के विभिन्न संस्थानों में मतदाता दिवस मनाया गया. पुराना प्रखंड कार्यालय में आयोजित मतदाता दिवस कार्यक्रम में सीओ दिलीप कुमार, बीडीओ प्रताप टोप्पो ने प्रखंड कर्मियों, जन प्रतिनिधियों व मीडिया कर्मियों को मतदाता दिवस पर शपथ दिलायी.
अस्पताल परिसर में मतदाता दिवस मनाया गया. इसके अलावा एनएसएस के तत्वावधान में वनांचल महाविद्यालय में मतदाता दिवस को लेकर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो बिगुल प्रसाद ने छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी. मौके पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया. इसमें सफल बीरेंद्र कुमार, शंभु, आरती, सुप्रिया, मनोज, अनिता कुमारी आदि को पुरस्कृत किया गया. मौके पर प्रोफेसर जनार्दन पांडेय, महावीर साहू, डॉ नवल किशोर प्रसाद, डॉ एसएन दास समेत कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें