Advertisement
नहीं बना संपर्क पथ, परेशानी
चतरा : सिमरिया-चतरा पथ एनएच 100 देल्हो घाटी में दो पुल बनकर तैयार है. संपर्क पथ नहीं बनने से लोगों को परेशानी हो रही है. सबसे अधिक परेशानी छोटे वाहनों व बाइक सवार को हो रही है. एनएच के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व जेइ की लापरवाही के कारण संपर्क पथ नहीं बन पाया है. […]
चतरा : सिमरिया-चतरा पथ एनएच 100 देल्हो घाटी में दो पुल बनकर तैयार है. संपर्क पथ नहीं बनने से लोगों को परेशानी हो रही है. सबसे अधिक परेशानी छोटे वाहनों व बाइक सवार को हो रही है. एनएच के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता व जेइ की लापरवाही के कारण संपर्क पथ नहीं बन पाया है. हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इसके अलावा सिमरिया-हजारीबाग पथ में कई जगहों पर पुल का निर्माण कछुए की गति से किया जा रहा है.
उक्त पथ में कई जगहों पर गड्ढा हो जाने के कारण हमेशा दुर्घटना होते रहती है. कई लोगों की जान भी गयी है. यह सब एनएच के इंजीनियरों की लापरवाही से हो रही है. दो साल पूर्व बने सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी है. संवेदक द्वारा कार्य उचित ढंग से नहीं किये जाने के कारण सड़क उखड़ गयी है. गड्ढे के कारण रोल, हुरनाली, तलसा, अमगांवा, टूटी लावा, मनातू के पास कई बार दुर्घटना घट चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement