Advertisement
शिक्षा के बिना अच्छे समाज की कल्पना असंभव: एसपी
चतरा : प्रखंड कार्यालय स्थित नीलांबर-पीतांबर स्कूल का दूसरा स्थापना दिवस सोमवार को मनाया गया. मुख्य अतिथि एसपी अंजनी कुमार झा ने दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विशिष्ठ अतिथि के रूप में सीआरपीएफ कमांडेट जेबी तुसिंग, जिप अध्यक्ष ममता देवी, जिप सदस्य निशा कुमारी व विद्यालय के सचिव जगदीश सिंह भोक्ता उपस्थित थे. […]
चतरा : प्रखंड कार्यालय स्थित नीलांबर-पीतांबर स्कूल का दूसरा स्थापना दिवस सोमवार को मनाया गया. मुख्य अतिथि एसपी अंजनी कुमार झा ने दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. विशिष्ठ अतिथि के रूप में सीआरपीएफ कमांडेट जेबी तुसिंग, जिप अध्यक्ष ममता देवी, जिप सदस्य निशा कुमारी व विद्यालय के सचिव जगदीश सिंह भोक्ता उपस्थित थे. मौके पर एसपी ने कहा कि शिक्षा के बिना अच्छे समाज की कल्पना नहीं की जा सकती है. समाज में शिक्षा स्तर में सुधार होने पर ही समाज का विकास संभव है.
उन्होंने इस तरह के विद्यालय की स्थापना पर प्रबंधन समिति की सराहना की. कहा कि दो वर्षों में विद्यालय ने अच्छी मुकाम हासिल की है. सीआरपीएफ कमांडेट ने कहा कि शिक्षा समाज के परिवर्तन का सबसे बड़ा माध्यम है. शिक्षा स्तर को अच्छा बनाया जाये, तो उग्रवाद पर नियंत्रण पाया जा सकता है. विद्यालय के निदेशक डॉ प्रो इफ्तेखार आलम ने कहा कि यह विद्यालय शहीद नीलांबर-पीतांबर को समर्पित है. गरीब व बीपीएल बच्चों के लिए यह विद्यालय तुरुप का इक्का साबित हो रहा है. प्राचार्य मो मुमताज आलम ने बताया कि योग्य व अनुभवी शिक्षकों द्वारा बच्चों को गुणवतायुक्त शिक्षा प्रदान की जा रही है.
शिक्षा के साथ-साथ बच्चों का संस्कार का पाठ भी पढ़ाया जाता है. मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मंत्रमुग्ध कर दिया. मौके पर अरुण कुमार, सुधीर कुमार, सायिस्ता परवीन, नाजमी प्रवीण, श्वेत कुमार, कमलेश कुमार, मीना कच्छप, सुनीता देवी समेत काफी संख्या में छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement