दुर्घटना में युवक की मौत के बाद सड़क पर उतरे लोग
सिमरिया : सड़क दुर्घटना में युवक की मौत से गुस्साये लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सिमरिया स्थित सुभाष चौक (शुक्रवार की शाम छह बजे से शनिवार दोपहर 12 बजे तक) को जाम कर दिया.
जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम में कई यात्री बसें व मालवाहक वाहन फंसे रहे. इससे यात्रियों के साथ-साथ मैट्रिक व इंटर के परीक्षार्थियों को काफी परेशानी हुई़ यात्रियों को पैदल गंतव्य स्थान तक जाते देखा गया़
एसडीओ सतीश चंद्रा, एसडीपीओ जया राय व प्रशिक्षु डीएसपी विनोद प्रजापति के आश्वासन पर शनिवार को दोपहर 12 बजे लोगों ने जाम हटाया़ इस मौके पर बीडीओ लीना प्रिया, डीके सिंह व आरएन चौधरी भी मौजूद थे. जाम के कारण टंडवा, हजारीबाग, चतरा व बगरा रोड में वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. मालूम हो कि शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार मुरवे निवासी हाफीज जैनुल आवेदीन की मौत हो गयी थी़
एसडीओ श्री चंद्रा ने मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये नकद दिये. साथ ही मृतक की पत्नी को विधवा पेंशन व इंदिरा आवास देने के आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया. जाम का नेतृत्व आजसू नेता मनोज चंद्रा के अलावा मो जलाल, सलीम अख्तर, मो एनुल, मो फारुक, मो मोकिम व मो तसलीम कर रहे थ़े.