Advertisement
शिक्षित समाज से ही होगा विकास
पोकला गांव में कुरमी समाज का जिलास्तरीय सम्मेलन टंडवा : कुरमी समाज का जिलास्तरीय सम्मेलन रविवार को प्रखंड क्षेत्र के पोकला गांव में हुआ. इसमें समाज से जुड़े राज्य के विभिन्न हिस्सों से लोग शामिल हुए. अध्यक्षता पूर्व मुखिया दासो देवी व संचालन शिक्षक बिंदेश्वर कुमार व रूपलाल साहू ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम […]
पोकला गांव में कुरमी समाज का जिलास्तरीय सम्मेलन
टंडवा : कुरमी समाज का जिलास्तरीय सम्मेलन रविवार को प्रखंड क्षेत्र के पोकला गांव में हुआ. इसमें समाज से जुड़े राज्य के विभिन्न हिस्सों से लोग शामिल हुए. अध्यक्षता पूर्व मुखिया दासो देवी व संचालन शिक्षक बिंदेश्वर कुमार व रूपलाल साहू ने संयुक्त रूप से किया.
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कुरमी महासभा के राष्ट्रीय सचिव शिव लाल महतो व कुरमी संघर्ष मोरचा के अध्यक्ष शीतल ओहदार ने सरदार बल्लभ पटेल की तसवीर पर पुष्प अर्पित व दीप जला कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथियों का माल्यार्पण किया गया. मौके पर शिव लाल महतो ने कहा कि शिक्षित समाज से ही देश के सर्वांगीण विकास की कल्पना की जा सकती है. उन्होंने कहा कि शिक्षा की किरण समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए समाज के लोगों को जागरूक होना होगा. आज अशिक्षा के कारण लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी भीनहीं मिल पाती. कहा कि बाल-विवाह व दहेज प्रथा को समाज से दूर करने की जरूरत है.
शीतल ओहदार ने कहा कि समाज से कुरीतियों को दूर करने से ही समाज का संपूर्ण विकास संभव है. कहा कि समाज के विकास में सबसे बड़ा बाधक शराब को माना गया है. उन्होंने मेधावी छात्रों को समाज से सहयोग देने पर बल दिया. कार्यक्रम में समाज के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया. कार्यक्रम को करमा महतो, अर्जुन महतो, सुदमा महतो, संजय पटेल, सुनीता देवी, भीम महतो आदि भी संबोधित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से महेश महतो, बासुदेव महतो, पंसस किरन बाला, जगदीश महतो, लोकेश, बालेश्वर, गुरूदयाल, मनोज आदि ने अहम भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement