Advertisement
मौसम का बदला मिजाज, कहीं छिटपुट बारिश, कहीं पड़े ओले
बारिश से बढ़ी ठंड, घरों में दुबके लोग फसलों को भी हुआ काफी नुकसान चतरा : सोमवार को अचानक मौसम का मिजाज बदला. जिले के कई क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश हुई. कहीं-कहीं ओले भी पड़े. बारिश से कई फसलों को नुकसान हुआ. सोमवार की अहले सुबह चार बजे से लेकर आठ बजे तक […]
बारिश से बढ़ी ठंड, घरों में दुबके लोग
फसलों को भी हुआ काफी नुकसान
चतरा : सोमवार को अचानक मौसम का मिजाज बदला. जिले के कई क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश हुई. कहीं-कहीं ओले भी पड़े. बारिश से कई फसलों को नुकसान हुआ. सोमवार की अहले सुबह चार बजे से लेकर आठ बजे तक बारिश होती रही. बारिश से ठंड और बढ़ गयी है. लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गये हैं. दिनभर आसमान में बादल छाये रहे. रुक-रुक कर शीतलहरी भी चलती रही. बारिश से मटर, टमाटर, फूलगोभी आदि फसलों को नुकसान हुआ.
कहीं लोग लोग गर्म कपड़े में लिपटे दिखे, तो कहीं अलाव तापते नजर आये. इधर, बिजली की आंख-मिचौली से भी लोग परेशान दिखे. चौक-चौराहों पर आम दिनों की अपेक्षा कम भीड़ देखी गयी. दैनिक मजदूर, रिक्शा, ठेला चालक दिन भर ठिठुरते नजर आये. उक्त लोगों का कारोबार प्रभावित हुआ. कई दुकानों में दुकानदार ग्राहकों के आने का इंतजार करते दिखे. ठंड से स्कूलों में भी बच्चों की उपस्थिति कम देखी गयी. पत्थलगड्डा, सिमरिया, इटखोरी प्रखंड में जमकर वहीं चतरा में भी छिटपुट बारिश हुई. कुंदा में रुक-रुक कर दिन भर बारिश होती रही. ठंड बढ़ने से एक बार फिर दुकानों में गर्म कपड़ों की बिक्री बढ़ गयी है.
कई दिनों से छाया था घना कोहरा: जिले के कुंदा, हंटरगंज, प्रतापपुर, पत्थलगड्डा, लावालौंग, इटखोरी, गिद्धौर, मयूरहंड, सिमरिया आदि प्रखंडों में कई दिनों से कोहरा छाया था. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त था. कोहरे से एक ओर जहां फसलों को नुकसान हुआ, वहीं दूसरी ओर बच्चे बीमार पड़े. अस्पतालों में मरीजों की भीड़ देखी जा रही है. कोहरे से किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. सबसे अधिक नुकसान टमाटर उत्पादन करनेवाले किसानों को हो रहा है.
मौसम बदल, बूंदा-बांदी हुई: इटखोरी. इटखोरी व मयूरहंड प्रखंड में सोमवार को मौसम का मिजाज अचानक बदल गया. आकाश में बादल के साथ गरज के साथ बूंदा-बांदी हुई. इससे ठंड और बढ़ गयी है. ठंड बढ़ने से बाजार में कम भीड़ देखी गयी. लोग अपने घरों में दुबके रहें. लोगों ने चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement