इटखोरी : बीडीअो नितिन शिवम गुप्ता ने बुधवार को कृषि विभाग व सहकारिता विभाग की समीक्षा की. बैठक से अनुपस्थित रहनेवाले बीटीएम व एटीएम से स्पष्टीकरण पूछा गया है. प्रत्येक पंद्रह दिन पर कृषि विभाग की समीक्षा करने की बात भी कही. उन्होंने सभी कृषक मित्रों को पैसे व किसानों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इनमें उन किसानों को भी शामिल किया गया है जो निजी जमीन में बागवानी करना चाहते हैं. बैठक में बीसीअो जितेंद्र भगत, भूपनारायण साव भी मौजूद थे.
मनरेगा की हुई समीक्षा :बीडीओ ने प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक कर मनरेगा की समीक्षा की. इस दौरान कार्य में शिथिलता बरतने वाले चार रोजगार सेवकों से स्पष्टीकरण पूछा है. डोभा के निर्माण कार्य को पूरा कर एमआेएस बंद करने तथा मजदूरों के बकाया मजदूरी भुगतान करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही संयुक्त खाता को अलग कर सीएसपी में खाता खुलवाने व लंबित इंदिरा आवास को तत्काल पूर्ण कराने का निर्देश दिया.