18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा से वंचित बच्चों का नामांकन करायें : डीसी

विद्यालय प्रबंध समिति का सम्मेलन व प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यक्रम में एसएमसी के अध्यक्ष व सदस्य हुए शामिल चतरा : जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मंगलवार को विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) के सदस्यों का जिलास्तरीय सम्मेलन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जिले के विद्यालयों से विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व सचिव शामिल हुए. […]

विद्यालय प्रबंध समिति का सम्मेलन व प्रशिक्षण कार्यक्रम
कार्यक्रम में एसएमसी के अध्यक्ष व सदस्य हुए शामिल
चतरा : जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मंगलवार को विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) के सदस्यों का जिलास्तरीय सम्मेलन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जिले के विद्यालयों से विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व सचिव शामिल हुए. झारखंड शिक्षा परियोजना, चतरा के तत्वावधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम का उदघाटन उपायुक्त संदीप सिंह, डीइओ शिवनारायण साह, डीएसइ दुर्योधन महतो ने दीप प्रज्जवलित कर किया. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, चतरा की छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत किया. उपायुक्त श्री सिंह ने विद्यालय में नामांकित सभी छात्रों का ठहराव सुनिश्चित कराने की बात कही. सर्व शिक्षा अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत मिलनेवाली राशि का उपयोग बच्चों आैर विद्यालय के विकास में योजनाबद्ध तरीके से व्यय करने को कहा.
उन्होंने कहा कि विद्यालय आैर आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने से बच्चे स्वस्थ मन से पढ़ाई कर सकेंगे. उपायुक्त ने नि:शुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत छह से 14 वर्ष के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने को कहा. शिक्षा से वंचित रह गये बच्चों को विद्यालय में नामांकन करा कर शिक्षित करने की बात कही. मौके पर डीइओ शिवनारायण साह ने शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत निहित प्रावधान की जानकारी दी. डीएसइ आैर एडीपीओ ए पांडेय ने विद्यालय प्रबंध समिति की संरचना, समिति गठन की प्रक्रिया, समिति द्वारा विद्यालय विकास योजना तैयार करने, जीरो ड्रॉप आउट पंचायत से संबंधित मुख्य गतिविधि, प्रक्रिया व व्यवस्था की जानकारी दी.
कार्यक्रम में हुए शामिल : कार्यक्रम में जिप उपाध्यक्ष रूबी वर्मा, जिप सदस्य अरुण कुमार यादव, रामलखन दांगी, सुनीता देवी, शर्मिला देवी, अनामिका देवी, प्रमुख ललिता देवी, गुड़िया देवी, एपीओ अशोक कुमार रजक, केके वर्मा, ए दत्ता, सुषमा देवी, रमन कुमार सिंह, सूरज श्रीवास्तव, विनोद कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन जयंत कुमार तिवारी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें