सिमरिया : प्रखंड के हड़ियो गांव के पास रविवार की देर रात कोयला लदा हाइवा जेएच-01बीएन-1884 के पलटने से खलासी की मौत हो गयी, जबकि चालक फरार हो गया. उप चालक टंडवा किशुनपुर निवासी फुलेश्वर महतो का पुत्र अमित कुमार महतो (19 वर्ष) है.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी डोमन रजक व शिला पिकेट प्रभारी नारायण खड़िया घटनास्थल पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम केलिए चतरा भेज दिया. जानकारी के अनुसार कोयला लदा हाइवा आम्रपाली से कोयला लेकर हजारीबाग साइडिंग जा रहा था. इस दौरान चालक रामचंद्र महतो की लापरवाही से उक्त वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस संबंध में सिमरिया थाना 143/16 के तहत मामला दर्ज किया गया है.