Advertisement
स्कूलों में लीगल लिटरेसी क्लब की स्थापना करें
चतरा : डीइओ शिव नारायण साह ने जिले के निजी व सरकारी उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को अपने विद्यालयों में लीगल लिटरेसी क्लब की स्थापना करने का निर्देश दिया. उन्होंने विद्यालयों में कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम, 4 जीबी रैम, यूपीएस, वेब कैमरा, हेड फोन, माइक के साथ-साथ (3जी/4जी) इंटरनेट की व्यवस्था, विकास कोष मद में उपलब्ध […]
चतरा : डीइओ शिव नारायण साह ने जिले के निजी व सरकारी उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को अपने विद्यालयों में लीगल लिटरेसी क्लब की स्थापना करने का निर्देश दिया.
उन्होंने विद्यालयों में कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम, 4 जीबी रैम, यूपीएस, वेब कैमरा, हेड फोन, माइक के साथ-साथ (3जी/4जी) इंटरनेट की व्यवस्था, विकास कोष मद में उपलब्ध राशि से क्रय करने को कहा, ताकि विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को कंप्यूटर की समुचित जानकारी मिल सकें. इसके अलावा डीइओ ने वर्ष 2016-17 में अध्ययनरत छात्राओं की सूची हार्ड व सॉफ्ट कॉपी में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
विद्यालय में अध्ययनरत वैसे छात्राएं, जिनकी उपस्थिति 50 प्रतिशत से अधिक हो, उनकी सूची दिये गये प्रपत्र में अंगरेजी में भर कर 24 घंटे के अंदर उपलब्ध कराने को कहा. डीइओ ने बताया कि कक्षा नौ से लेकर 12वीं तक के छात्राओं का पोशाक, पाठ्य-पुस्तक व कॉपी क्रय किया जायेगा. समय पर प्रपत्र जमा नहीं करनेवाले प्रधानाध्यापकों की वेतन निकासी पर रोक लगा दी जायेगी.
विधानसभा का घेराव 25 को: चतरा. जिले के सेविका व सहायिका अपनी मांगों को लेकर 25 नवंबर को विधानसभा का घेराव करेगी. इस दौरान 11 सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा जायेगा. संघ के जिलाध्यक्ष गीता देवी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक सेविका, सहायिका को शामिल होने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement