21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक में अंदर जाने के लिए भी अफरा-तफरी

इटखोरी : नोट बदलने व निकासी के लिए अफरा-तफरी जारी है. बैंकों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को भी सभी बैंकों की लाइन लगी रही. सुबह सूर्योदय से पहले ही लोग बैंक के बाहर जमा हो जाते हैं. बुधवार को बैंक में प्रवेश करने को लेकर अफरा-तफरी मची रही. […]

इटखोरी : नोट बदलने व निकासी के लिए अफरा-तफरी जारी है. बैंकों में भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. बुधवार को भी सभी बैंकों की लाइन लगी रही. सुबह सूर्योदय से पहले ही लोग बैंक के बाहर जमा हो जाते हैं. बुधवार को बैंक में प्रवेश करने को लेकर अफरा-तफरी मची रही. एसबीआइ को रेलिंग फांद कर महिलाएं प्रवेश की. प्रवेश करने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बीअोआइ शाखा के बाहर मुख्य सड़क तक ग्राहकों की लाइन लगी रहती है. किसान प्रभावित हुए: नोटबंदी का दंश किसानों व सब्जी विक्रेताअों को भी झेलनी पड़ रही है.
इटखोरी बाजार में तुलबुल से गोभी बेचने आये किसान गौरी शंकर यादव ने कहा कि खुदरा (छोटे नोट) भी बाजार से गायब हो गये है.
इससे सब्जी की बिक्री प्रभावित हुई है. ठोठवा से टमाटर बेचने आये महादेव यादव ने कहा कि बाजार पर बुरा असर पड़ा है. हमलोगों का कारोबार मंद पड़ गया है. एटीएम बंद रहे: बुधवार को भी बैंकों के एटीम बंद रहे. एसबीआइ शाखा प्रबंधक मनोज कुमार ने कहा कि तकनीक खराबी के कारण एटीएम सुचारु रूप से काम नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि भीड़ कम होती जा रही है. एक सप्ताह में सबकुछ सामान्य होने की संभावना है.
अगले सप्ताह तक पांच सौ का नया नोट उपलब्ध हो जायेगा. लोग शौक से दो हजार का नोट ले रहे हैं, जिससे बाजार में खुदरा की कमी हो गयी है.
डाक घर से निराश लौटे लोग: मंगलवार को डाकघर में राशि समाप्त हो जाने के कारण दर्जनों ग्राहक निराश लौट गये. दिनभार लाइन में खड़ा होन के बावजूद राशि नहीं मिलने से लोग काफी नाराज हैं. बुधवार को भी डाकघर के बाहर लाइन लगी रही. बाजार का संतुलन बिगड़ा: छोटे नोटों की कमी के कारण बाजार का संतुलन बिगड़ गया है. खुदरा (छुट्टा) की कमी हो गयी है. दो हजार का नया नोट लेकर लोग खुदरा के लिए भटक रहे हैं.
एसबीआइ में ग्राहकों ने किया हंगामा: एसबीआइ शाखा में बुधवार की शाम कैश समाप्त होने पर ग्राहकों ने हंगामा किया. बैंक में उपस्थित महिला व पुरुष ग्राहक काफी हो-हल्ला करने लगे. बाद में शाखा प्रबंधक मनोज कुमार ने ग्राहकों को शांत कराया. उन्होंने सभी काउंटर पर करेंसी की व्यवस्था करायी. बारी-बारी से सभी ग्राहकों को बराबर-बराबर राशि दी गयी. इसके बाद लोग शांत हुए. थाना प्रभारी अशोक राम व एसआइ डी राम हालात से अवगत होने बैंक पहुंचे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें