चतरा : पुराना पेट्रोल पंप के समीप बुधवार को चापाकल की मरम्मत करने के दौरान करंट की चपेट में आने से चार लोग अचेत हो गये. इनमें अव्वल मुहल्ला निवासी मनोज कुमार, धंगरटोली के अनिल कुमार, मुकेश कुमार व रूपेश कुमार शामिल हैं.
घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया़ मनोज की स्थिति गंभीर होने पर उसे रिम्स रेफर कर दिया गया़ पाइप के विद्युत तार के संपर्क आने के कारण उक्त घटना घटी़ घायलों से मिलने चेयरमैन जमुना प्रसाद , कई वार्ड पार्षद व नगर पर्षद कर्मी सदर अस्पताल पहुंच़े.