Advertisement
नहाय खाय आज, बाजार हुआ गुलजार
चतरा : लोक आस्था का पर्व छठ को लेकर उत्साह चरम पर है. चारों ओर बज रहे छठ गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया है. लोगों से बाजार गुलजार है. फलों की दुकान सजने लगी हैं. भक्त आवश्यक सामग्री की खरीदारी करने में जुट गये हैं. अधिक भीड़ सूप, दउरा व पूजन सामग्री की दुकानों […]
चतरा : लोक आस्था का पर्व छठ को लेकर उत्साह चरम पर है. चारों ओर बज रहे छठ गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया है. लोगों से बाजार गुलजार है. फलों की दुकान सजने लगी हैं. भक्त आवश्यक सामग्री की खरीदारी करने में जुट गये हैं. अधिक भीड़ सूप, दउरा व पूजन सामग्री की दुकानों में देखी जा रही है. शहर में कई जगहों पर पूजन सामग्री की दुकानें सजायी गयी है.
बांस के अलावा फूल व पीतल से बने सूप की खरीदारी बरतन दुकान में पहुंच कर कर रहे हैं. एक हजार से लेकर दो हजार तक पीतल का बना सूप बाजार में उपलब्ध है. जिन घरों में छठ का आयोजन किया गया है, अभी से ही गाय के दूध का जुगाड़ करने में जुट गये हैं. वैसे घरों जहां गाय की दूध होती है, वहां पहुंच कर खरना के लिए दूध उपलब्ध कराने को कह रहे हैं. शहर के प्रसिद्ध छठ तालाब तक जाने के लिए केसरी चौक से छठ घाट तक दोनों ओर विद्युत साज-सज्जा की जा रही है. इसके अलावा छठ तालाब को भी काफी आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. छठ तालाब के अलावा अन्य घठ घाटों को भी साफ-सफाई के साथ-साथ विद्युत सज्जा की जा रही है.
शुक्रवार को नहाय खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व शुरू हो जायेगा. नहाय खाय की तैयारी को लेकर गुरुवार को कद्दू की खरीदारी की गयी. पर्व को लेकर कद्दू का कीमत आसमान छू रहे थे. नहाय खाय के दिन कद्दू व चना का दाल का काफी महत्व होता है.
शहर में इन जगहों पर होती है छठ पूजा
शहर के प्रसिद्ध छठ तालाब के अलावा कठौतिया छठ घाट, हेरू नदी, हरलाल तालाब, पुरैनियां तालाब, बाबा घाट में बड़ी संख्या में छठ व्रती पहुंच कर भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित करते हैं. साथ ही छठ घाटों पर पूजा करते हैं. अर्घ्य लेने काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किये गये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement