चतरा : मारवाड़ी मुहल्ला स्थित त्रिशूल क्लब द्वारा इस बार दुर्गापूजा का पंडाल काल्पनिक मंदिर का रूप दिया जा रहा है. पंडाल निर्माण में कोलकाता के आधा दर्जन कारीगर 10 दिन से दिन रात लगे हैं.
क्लब के अध्यक्ष रवि जायसवाल व उपाध्यक्ष रविशंकर गुप्ता ने बताया कि पंडाल में स्थापित मां दुर्गा के प्रतिमा के साथ-साथ आधुनिक लाइट सज्जा शहरवासियों को काफी आकर्षित करेगा. लोगों ने बताया कि त्रिशूल क्लब द्वारा पंडाल का निर्माण कर 1972 से धूमधाम से पूजा की जा रही है. अध्यक्ष ने बताया कि पंडाल को और आकर्षक बनाने के लिए हजारीबाग से लाइट व डेकोरेशन का सामान मंगाया गया है. प्रतिवर्ष की भांति 101 किलो शुद्ध घी से निर्मित प्रसाद श्रद्धालुओं के बीच वितरण किया जायेगा. पूजा के सफल संचालन में अमित पाठक, विजय शर्मा, जीतू कुमार, मनीष जायसवाल समेत अन्य लोग अहम भूमिका निभा रहे हैं.
सिमरिया. बेलगड्डा दुर्गा पूजा समिति ने इस बार पंडाल को काल भैरव मंदिर का प्रारूप दिया है. बंगाल के कलाकारों ने 15 दिनों में पंडाल का निर्माण किया है. यह पंडाल प्रखंड का सबसे आकर्षक पंडाल है. सिमरिया-बगरा पथ बेलगड्डा चौक पर पंडाल का निर्माण किया गया है.
दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक पंकज साव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी आकर्षक पंडाल बनाया गया है. समिति के सदस्यों के साथ-साथ ग्रामीणों के सहयोग से पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है. पंडाल के अंदर माता वैष्णो देवी का स्वरूप बनाया गया है. साथ ही पंडाल के आसपास विद्युत साज सज्जा की गयी है.
चतरा. मेन रोड स्थित न्यू चतरा नगर दुर्गा पूजा समिति द्वारा इस बार महिषासुर का वध का जीवंत झांकी दिखायी जायेगी. साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी के बारे में बताया जायेगा.
पूजा के सफल संचालन को लेकर कमेटी बनायी गयी. इसमें ओम केसरी को अध्यक्ष, राजकिशोर कमल उर्फ पिंकू को सचिव, अमित गुप्ता को कोषाध्यक्ष, प्रदीप खंडेलवाल को संरक्षक, जितेंद्र जैन को सह संरक्षक बनाया गया है. इसके अलावा गोविंद खंडेलवाल व अन्य लोगों को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है. अध्यक्ष व सचिव ने बताया कि बुराई पर अच्छाई का पर्व दुर्गापूजा पर क्लब के सदस्यों द्वारा विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है. पूजा के दौरान लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा. पूजा स्थल व आसपास क्षेत्र में सदस्यों के द्वारा साफ-सफाई की जा रही है.