हंटरगंज : विधायक जयप्रकाश सिंह भोक्ता ने बुधवार को प्रखंड के भोजपुर, सोनबरसा, बांका, नावाडीह, पनारी, मायापुर, सैदपुर, खरौना, आमिन, भागेबार गांवों का दौरा किया. मौके पर ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष अपनी समस्या रखीं. वहीं क्षेत्र में बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, जर्जर सड़क जैसे समस्या से अवगत कराया.
विधायक ने बारागांवा की जर्जर सड़क को कायाकल्प को लेकर नावाडीह पनारी से बिहार की सीमा तक आरइओ विभाग से सड़क निर्माण अविलंब कराने का आश्वासन दिया. साथ ही अन्य समस्याओं को भी जल्द से जल्द निबटारा कराने की बात कही. इस दौरान आंदोलित पारा शिक्षकों ने भी मांग पत्र विधायक को सौंपा.
विधायक चुनाव जीतने के बाद पहली बार बारागांवा पहुंचे थे. विधायक ने सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजना की जानकारी ग्रामीणों को दिया. मौके पर 20सूत्री अध्यक्ष अरविंद सिंह, अरुण चौरसिया, अप्पू आर्या, उमेश यादव, युगल सिंह, पवन कुमार, टुनटुन सिंह के अलावा दर्जनों लोग मौजूद थे.