25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूर-दराज से आये मरीजों का नहीं हुआ इलाज, वापस लौटे

सरकारी चिकित्सकों का हड़ताल जारी, मरीज रहे परेशान चतरा : जिले में दूसरे दिन गुरुवार को सरकारी चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार किया. इससे अस्पताल का ओपीडी चिकित्सक विहीन रहा. दूर-दराज से आये मरीज बिना इलाज करायें वापस लौट गये. सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल समेत जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में […]

सरकारी चिकित्सकों का हड़ताल जारी, मरीज रहे परेशान
चतरा : जिले में दूसरे दिन गुरुवार को सरकारी चिकित्सकों ने कार्य बहिष्कार किया. इससे अस्पताल का ओपीडी चिकित्सक विहीन रहा. दूर-दराज से आये मरीज बिना इलाज करायें वापस लौट गये.
सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल समेत जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों ने मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर हड़ताल पर है. झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ शाखा चतरा के सचिव डॉ पंकज कुमार ने कहा कि हड़ताल के दौरान इमरजेंसी सेवा बहाल रही. पोस्टमार्टम कार्य भी सुचारु रूप से चला. उन्होंने कहा कि जिले के सभी अस्पतालों में गंभीर रूप से बीमार कई मरीजों का इलाज किया गया. साथ ही कई मरीजों को अस्पताल में भरती किया गया है. 30 सितंबर तक सरकारी चिकित्सकों की हड़ताल चलेगी.
इटखोरी. पीएचसी सह सीएचसी में गुरुवार को भी डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार किया. ओपीडी में किसी भी मरीज का इलाज नहीं हुआ. कई मरीज बिना इलाज करायें वापस लौट गये.
प्रखंड से बीस किमी दूर फुलांग से आयी भारती कुमारी (12 वर्ष) बुखार से पीड़ित थी. बिना इलाज कराये ही लौट गयी. 25 किमी दूर से पंदनी गांव से आयी सुनीता देवी, चक्रवार की रतनी देवी, परोका की मंजू देवी ने कहा कि बुखार, सर्दी व सिर दर्द से पीड़ित हूं. डॉक्टर के नहीं रहने के कारण बिना इलाज कराये ही लौटना पड़ रहा है. डॉक्टर डीएन ठाकुर ने कहा कि आकस्मिक इलाज किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें