सिमरिया-पत्थलगड्डा . पांच दिन से हो रही बारिश से दोनों प्रखंडों में मिट्टी के कई मकान ध्वस्त हो गये है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. बारिश से फसल को भी नुकसान हुआ है. सिमरिया प्रखंड के कसारी पंचायत में 13 मकान ध्वस्त हुए हैं. इसमें मो मासूम, जलील अंसारी, जहूर अली, लक्ष्मी देवी, मिन्हाज मिया, हसीना खातून, मकबूल मियां, सुरेश मिस्त्री, कलाम मियां, मो महबूब, गोरिया देवी के अलावा डाड़ी निवासी बंशी साव का मकान शामिल हैं.
लोगों ने सीओ को आवेदन देकर आपदा प्रबंधन से मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग की है. पत्थलगड्डा प्रखंड के नावाडीह में जितेंद्र कुरमी, किशुन महतो, राजेंद्र प्रसाद व लेखो कुरमी का मिट्टी के मकान ध्वस्त हो गये. मकान में रखे खाने-पीने की चीज व कपड़े दब गये. भुक्तभोगियों ने उपायुक्त से प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराने की मांग की है.