Advertisement
मानसिक विकास के लिए समुचित आहार जरूरी
सेविकाओं की सहभागिता से शिशु मृत्यु दर में कमी: डॉ कृष्ण ग्रामीण महिलाओं को मिल रहा है आइसीडीएस का लाभ: डीएसडब्ल्यूओ चतरा : डीडीसी बिरसाय उरांव ने कहा कि माताएं अपने बच्चों का सही देखभाल व लालन पालन करें, तभी बच्चे रोग मुक्त रहेंगे. बच्चों के मानसिक विकास के लिए समुचित आहार के साथ-साथ समय […]
सेविकाओं की सहभागिता से शिशु मृत्यु दर में कमी: डॉ कृष्ण
ग्रामीण महिलाओं को मिल रहा है आइसीडीएस का लाभ: डीएसडब्ल्यूओ
चतरा : डीडीसी बिरसाय उरांव ने कहा कि माताएं अपने बच्चों का सही देखभाल व लालन पालन करें, तभी बच्चे रोग मुक्त रहेंगे. बच्चों के मानसिक विकास के लिए समुचित आहार के साथ-साथ समय पर टीकाकरण व स्वास्थ्य जांच करायें. उक्त बातें श्री उरांव बुधवार को विकास भवन प्रशिक्षण हॉल में आयोजित पोषण सप्ताह समापन समारोह को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि बच्चों की सही देखभाल के लिए पोषण दल का गठन किया जायेगा.
दल में सेविका, सहायिका, सहिया, जलसहिया व पोषण सखी शामिल होंगे. यह दल घूम-घूम कर बच्चों का स्वास्थ्य जांच करेंगे. दल में शामिल लोग कुपोषित बच्चों को एमटीसी में भरती करा कर उसका समुचित इलाज करायेंगे. उन्होंने बच्चों को कुपोषित होने से बचाव के लिए माताओं को पौष्टिक आहार का सेवन करने को कहा. हरी साग-सब्जी, दलिया का उपयोग कर स्वस्थ रहने की बात कही. रेफरल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि सेविका की सहभागिता के कारण शिशु मृत्यु दर में कमी आयी है.
बच्चे कम कुपोषित हो रहे हैं. महिलाएं सुरक्षित प्रसव करा कर स्वास्थ्य लाभ उठा रही है. आंगनबाड़ी केंद्रों में समय-समय पर टीकाकरण व टीएचआर होने से गर्भवती व धात्री महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है. सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेकर महिलाएं आगे बढ़ रही है.
डीएसडब्ल्यूओ बंधु फर्नाडीस ने कहा कि आइसीडीएस के कार्यक्रमों को गांव-गांव व घर-घर पहुंचा कर इसका लाभ लोगों को दिया जा रहा है. इसमें सेविका, सहायिका, सहिया, एएनएम, जल सहिया अहम भूमिका निभा रही हैं. कार्यक्रम को डीपीएम तरुण कुमार, मयूरहंड बीडीओ सह सीडीपीओ विनय कुमार लाल, सीडीपीओ सुषमा कुमारी ने भी संबोधित किया. संचालन सिमरिया सीडीपीओ शिप्रा सिन्हा ने किया. कार्यक्रम के दौरान सात महिलाओं को गोद भराई व सात बच्चों को अन्नप्रासन्न कराया गया. कार्यक्रम में जिले के सभी सीडीपीओ, सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने भाग लिया. महिलाओं को जागरूक करने के लिए पौष्टिक आहर से संबंधित कई स्टॉल लगाये गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement