Advertisement
चालक की लापरवाही से हुई दुर्घटना, एक की मौत
हंटरगंज : प्रतापपुर-जोरी पथ में स्थित नीलाजन नदी पर बना पुल के बैरिकेटिंग में सवारी वाहन के छत पर सवार सात लोग जा टकराये. सभी का इलाज जोरी उप स्वास्थ्य केंद्र में कर चतरा रेफर कर दिया गया. चतरा में इलाज के दौरान वृक्ष भारती की मौत हो गयी. अन्य घायल सोनू यादव, बिगन यादव, […]
हंटरगंज : प्रतापपुर-जोरी पथ में स्थित नीलाजन नदी पर बना पुल के बैरिकेटिंग में सवारी वाहन के छत पर सवार सात लोग जा टकराये. सभी का इलाज जोरी उप स्वास्थ्य केंद्र में कर चतरा रेफर कर दिया गया. चतरा में इलाज के दौरान वृक्ष भारती की मौत हो गयी. अन्य घायल सोनू यादव, बिगन यादव, जगदीश भारती, मंगर भारती, मोहन भारती, तेतर भारती का इलाज चल रहा हैं. इनमें गंभीर रूप से घायल तीन को गया रेफर कर दिया गया है.
उक्त सभी हुमाजांग पंचायत के लिपदा गांव के रहनेवाले है. सभी सवारी वाहन जेएच-02यू- 6691 की छत पर सवार होकर अपने गांव से चतरा राशन कार्ड की मांग को लेकर उपायुक्त से मिलने जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चालक की लापरवाही के कारण घटना घटी .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement