चतरा : मुख्य सचिव राज बाला वर्मा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर मनरेगा व पीएम आवास योजना की समीक्षा की. उन्होंने छह नवंबर तक शत प्रतिशत मजदूरों का खाता पोस्टऑफिस से हटा कर बैंक में स्थानांतरण करने का निर्देश दिया. इसके अलावा सभी मनरेगा मजदूरों को शत प्रतिशत आधार संग्रह कर एमआइएस करने व उसका सत्यापन करने को कहा. मनरेगा के सभी योजनाओं को एमआइएस पूर्ण कराने, मनरेगा में लंबित भुगतान तीन दिनों के अंदर समाप्त करने व मनरेगा व जेएवाइ का अंकेक्षण प्रतिवेदन यथाशीघ्र जमा करने, लंबित आवासों को किसी भी स्थिति में 30 सितंबर तक पूर्ण कराने का निर्देश दिया.
कहा कि वैसे लाभुक जिन्हें प्रथम व द्वितीय किस्त दिये जाने के बाद भी आवास पूर्ण कराने के लिए पंचायत सेवक, पर्यवेक्षक व जेइ को जवाबदेही देने का निर्देश दिया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में डीडीसी बिरसाय उरांव, निदेशक ज्योत्सना सिंह, परियोजना पदाधिकारी फनिंद्र गुप्ता समेत कई बीडीओ मौजूद थे.