Advertisement
उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षदों के आरोप गलत : प्रसाद
चतरा : नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को नप अध्यक्ष यमुना प्रसाद ने प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि नप उपाध्यक्ष मो वहाजुल हक आैर कुछ वार्ड पार्षदों द्वारा लगाये गये आरोप गलत है. उन्होंने कहा कि बोर्ड की हुई बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार टेंडर करा कर सामग्री की खरीदारी की गयी है. […]
चतरा : नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को नप अध्यक्ष यमुना प्रसाद ने प्रेसवार्ता की. उन्होंने कहा कि नप उपाध्यक्ष मो वहाजुल हक आैर कुछ वार्ड पार्षदों द्वारा लगाये गये आरोप गलत है.
उन्होंने कहा कि बोर्ड की हुई बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार टेंडर करा कर सामग्री की खरीदारी की गयी है. इसमें किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं की गयी है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाये जा रहे शौचालय निर्माण में लाभुकों के खाते में राशि भेजी जा रही है. पूर्व में गड़बड़ी करने के आरोप में कई वार्ड पार्षदों का मामला निगरानी में चल रहा है.
विरोध करनेवाले कई वार्ड पार्षदों ने आवास निर्माण को लेकर लाभुक से कमीशन लिया है. सुखी संपन्न होने के कारण उनका आवास नहीं मिला है. यही कारण है कि वार्ड पार्षद गलत बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगर किसी वार्ड पार्षद द्वारा राशि वसूली करने का मामला प्रकाश में आया, तो उसकी सदस्यता रद्द करने के लिए विभाग से अनुशंसा की जायेगी. मौके पर कई वार्ड पार्षद उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement