गिद्धौर : जेपीसी के पूर्व सबजोनल कमेटी सदस्य करन अपने छह साथियों व कई हथियारों के साथ टीएसपीसी में शामिल हुआ़ टीएसपीसी के बड़कागांव-कटकमसांडी एरिया के सचिव रणविजय के समक्ष ये लोग शामिल हुए़ करन एके-56, पांच थ्री फिफ्टीन राइफल, दो कारबाइन के साथ शामिल हुआ़ उसने बताया कि जेपीसी की गलत नीतियों से क्षुब्ध होकर संगठन छोड़ा.
साथ ही जेपीसी के लोगों पर आरोप लगाया कि कई लोगों को गुप्त रूप से हत्या कर अरडा पहाड़ी की गुफा में लाश को डाल देता है. उसने कहा कि कटकमसांडी थाना के बेंदी के दिलीप राम, इटखोरी सोकी के परमेश्वर मेहता, बालूमाथ चेडरा के मंदूर साव, मनातु के प्रकाश साव उर्फ अभय, सिमरिया हफुआ के कमल गंझू, लावालौंग कल्याणपुर के बब्लू गंझू, सोरू नावाडीह के सुरेश गंझू की हत्या की गयी.
साथ ही कई लोगों की हत्या की साजिश रची गयी. इसका विरोध करने पर उसकी भी हत्या करने की योजना बनायी गयी. रणविजय ने कहा कि टीएसपीसी में आने वाले लोगों का स्वागत है.