Advertisement
बोर्ड लगा कर योजना स्थल पर काम करें : एसडीओ
प्रखंड में चल रहे डोभा निर्माण कार्य का किया गया निरीक्षण धीमी गति से चल रहे काम में तेजी लायें सिमरिया : एसडीओ मुमताज अली अहमद ने बुधवार को प्रखंड में चल रहे डोभा निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. सभी डोभा मनरेगा योजना के तहत बनाया जा रहा था. निरीक्षण के दौरान कई खामियां भी […]
प्रखंड में चल रहे डोभा निर्माण कार्य का किया गया निरीक्षण
धीमी गति से चल रहे काम में तेजी लायें
सिमरिया : एसडीओ मुमताज अली अहमद ने बुधवार को प्रखंड में चल रहे डोभा निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. सभी डोभा मनरेगा योजना के तहत बनाया जा रहा था. निरीक्षण के दौरान कई खामियां भी मिली. एसडीओ ने कहा कि तीन दिन में 20 डोभा का निरीक्षण किया गया है. इसमें मात्र सात से आठ डोभा का निर्माण कार्य ठीक से हो रहा था. बाकी में धीमी गति से किया जा रहा था.
उन्होंने पगार, खपिया, सोहर, सबानों, एदला और सेरनदाग पंचायत में डोभा निर्माण कार्य की जांच की. एसडीओ ने बताया कि बिना बोर्ड लगाये ही काम किया जा रहा था, जो गलत है. खपिया में मालेश्वर साव का आकर अनुरूप डोभा का निर्माण नहीं किया जा रहा था. उन्होंने रोजगार सेवक प्रदीप कुमार से योजना पुस्तिका की मांग की. रोजगार सेवक ने बताया कि कनीय अभियंता द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया. अंतिम समय में अभिलेख के साथ मापी पुस्तिका देने की शिकायत की. इससे नाराज होकर एसडीओ ने बीपीओ से पूछताछ कर उन्हें डांट फटकार लगाते हुए कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने बीपीओ को सभी डोभा के पास बोर्ड लगाकर काम करने का निर्देश दिया. साथ ही अभिलेख तैयार कर योजनाओं को काम शुरू करने का निर्देश दिया.
डीएलएओ ने मनरेगा योजनाओं का किया निरीक्षण: गिद्धौर. डीएलएओ भागीरथ प्रसाद ने प्रखंड में मनरेगा संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया. मौके पर बीडीओ मनोज कुमार भी मौजूद थे. मंझगांवा व बारीसाखी में बनाये गये लगभग एक दर्जन डोभा का स्थल निरीक्षण किया.
इस क्रम में उन्होंने कई जगहों पर निर्माण कार्य को सराहा, तो कई जगहों पर काम में सुधार करने का निर्देश दिया. उन्होंने बारिसाखी में महादेव पासवान के कूप निर्माण कार्य का भी जायजा लिया. मौके पर मौजूद बीपीओ सुबोध कुमार पासवान से योजनाओं में भुगतान से संबंधित जानकारी ली. उन्होंने पूर्ण हो चुके योजनाओं का एमडी तैयारी कर अभिलेख बंद करने का निर्देश दिया. मौके पर पंचायत सेवक मंसूर आलम, रोजगार सेवक विजय कुमार चौबे मौजूद थे.
एसडीओ ने किया निरीक्षण: प्रतापपुर. एसडीओ नंदकिशोर लाल ने प्रतापपुर के कई पंचायतों में डोभा निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. मौके पर बीडीओ मनोज गुप्ता, सीओ सह एमओ दिनेश गुप्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement