Advertisement
टीपीसी ने बंद कराया सड़क का निर्माण
धमकी के बाद कार्यस्थल से कर्मचारी व मजदूर मशीन उठा कर सुरक्षित स्थान पर ले गये इटखोरी : टीपीसी ने मंगलवार को भी चौपारण-चतरा सड़क निर्माण कार्य को बंद करा दिया है. पिछले 15 घंटे के अंदर यह दूसरी घटना है. इससे पूर्व सोमवार देर शाम को काम बंद कराया था. इस घटना से कंपनी […]
धमकी के बाद कार्यस्थल से कर्मचारी व मजदूर मशीन उठा कर सुरक्षित स्थान पर ले गये
इटखोरी : टीपीसी ने मंगलवार को भी चौपारण-चतरा सड़क निर्माण कार्य को बंद करा दिया है. पिछले 15 घंटे के अंदर यह दूसरी घटना है. इससे पूर्व सोमवार देर शाम को काम बंद कराया था. इस घटना से कंपनी के लोग काफी दहशत में हैं. धमकी के बाद कार्यस्थल से सभी कर्मचारी व मजदूर मशीन उठा कर सुरक्षित स्थान पर ले गये.
नाम नहीं छापने की शर्त पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बिना नंबर की सफेद स्कॉर्पियो व बाइक पर सवार कुछ लोग बार-बार एक ही स्थान के पास चक्कर लगा रहे थे. भुरकुंडा जंगल के पास प्री मिक्सिंग व डब्ल्यूएणएम व जीएसबी का काम हो रहा था. स्कॉर्पियो व बाइक सवारों ने सभी मजदूरों को भगा दिया व संवेदक से मुलाकात करने को कहा. बिना आदेश के काम नहीं करने की चेतावनी दी. टीपीसी के इस धमकी के बाद से सड़क निर्माण कार्य बंद है. कंपनी के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व भी टीपीसी ने काम बंद कराया था.
कंपनी को पूरी सुरक्षा प्रदान की जायेगी: डीसी
डीसी अमित कुमार ने कहा कि सड़क निर्माण तेजी से हो रहा है और आगे भी होगा. व्यवधान उत्पन्न करनेवाले के साथ सख्ती से निपटेंगे. प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. कंपनी को पूरी सुरक्षा प्रदान की जायेगी. प्रशासन के संज्ञान में यह मामला आया है. इस पर प्रशासन गंभीर व सख्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement