Advertisement
सुखी-संपन्न लोगों के नाम सूची से हटायें : एमओ
सीओ सह एमओ ने डीलरों के साथ की बैठक, दिये कई निर्देश बैठक में अनुपस्थित रहनेवाले 20 डीलरों से मांगा गया स्पष्टीकरण सिमरिया. प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में सोमवार को सीओ सह एमओ जयप्रकाश करमाली ने डीलरों के साथ बैठक की. बैठक में अनाज वितरण व कार्डधारियों को आधार से जोड़ने के बारे में […]
सीओ सह एमओ ने डीलरों के साथ की बैठक, दिये कई निर्देश
बैठक में अनुपस्थित रहनेवाले 20 डीलरों से मांगा गया स्पष्टीकरण
सिमरिया. प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में सोमवार को सीओ सह एमओ जयप्रकाश करमाली ने डीलरों के साथ बैठक की. बैठक में अनाज वितरण व कार्डधारियों को आधार से जोड़ने के बारे में जानकारी ली. कई कार्डधारियों का आधार से नहीं जोड़े जाने पर उन्होंने अविलंब जोड़ने का निर्देश दिया.
एमओ ने डाड़ी की उषा देवी, रेणु देवी व बिरहू के डीलर गीता देवी के शिकायत मिलने पर फटकार लगाते हुए कार्यप्रणाली में सुधार लाने की बात कही. उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले डीलरों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने डीलरों को अनाज उठाव करने के बाद कार्डधारियों के बीच वितरण करने का निर्देश दिया. एमओ ने डीलरों को सुखी संपन्न लोगों का नाम सूची हटाने व वंचित गरीबों का नाम सूची में जोड़ने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि वैसे लोग जिनके चार व छह पहिया वाहन है, वैसे लोगों का नाम हटा कर सूची उपलब्ध करायें. संपन्न लोग अपना कार्ड डीलरों के पास जमा करें. नहीं जमा करने वालों के खिलाफ अनाज उठाव करते पकड़े जाने पर 420 का मुकदमा दर्ज किया जायेगा. बैठक में अनुपस्थित रहने वाले 20 डीलरों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. बैठक में बीसीओ संजय कुमार, डीलर सुखदेव पासवान, परमेश्वरी सिंह, राजकुमार राम, पिंटू कुमार समेत कई उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement