चतरा : ए मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल आरोग्यम, हजारीबाग की ओर से शनिवार को सदर अस्पताल में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.
इसमें 50 से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच के बाद परामर्श दिया गया. हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ हेमंत कुमार, पेट व गुप्त रोग विशेषज्ञ डॉ अमर कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ रूपेश कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शिखा तांबी समेत अन्य चिकित्सकों ने विभिन्न रोग से संबंधित नि:शुल्क जांच की. गंभीर रूप से बीमार मरीजों को हजारीबाग पहुंच कर समुचित इलाज कराने की बात कही. डॉ हेमंत ने बताया कि आरोग्यम में सभी प्रकार की व्यवस्था उपलब्ध है.