चरही : सीसीएल महाप्रबंधक के खिलाफ चल रहे अनिश्चितकालीन धरना 30वें दिन भी जारी रहा. झामुमो जिला उपाध्यक्ष देवकी महतो ने कहा कि बहेरा कोल डंप यार्ड मजूदरों के जीविकोपाजर्न का एक मात्र जरिया था.
डंप बंद रहने से दस हजार परिवार के लोगों के बीच रोजी -रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. 30 दिन में एक दिन भी सीसीएल प्रबंधन आंदोलनकारियों के साथ समझौता करने नहीं आये. श्री महतो ने कहा कि डंप से जुड़े सभी मजदूर एकत्रित होकर चरही जीएम कार्यालय पहुंचे. अपने हक और अधिकार के लिए आगे आये. देवकी महतो ने कहा कि हम गरीबों को देखनेवाला कोई नहीं है. एक-दो दिन में अगर समझौता नहीं हुआ, तो चरही जीएम क्षेत्र में आनेवाली सभी कोलियरियों का कारोबर ठप करा दिया जायेगा.
इसकी सारी जवाबदेही सीसीएल प्रबंधन की होगी. मौके पर अनवर हुसैन, राजदीप महतो, बालकुमार महतो, बदी राम वर्मा, अरज लाल ठाकुर, मो अख्तर, गुजर महतो, विजय राम, यशोदा देवी, छत्रु राम, जासो देवी, मंजु देवी, अंबीया देवी, रीना देवी, प्रवीण यादव, पानो देवी, नकुल करमाली सहित अन्य लोग शामिल थे.