18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्ण 122 पंचायत भवनों को हैंडओवर करें: डीसी

विकास भवन में जिला समन्वय समिति की बैठक चतरा : उपायुक्त अमित कुमार ने गुरुवार को विकास भवन में जिला समन्वय समिति की बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने पूर्ण 122 पंचायत भवनों को हैंडओवर करने का निर्देश दिया. विशेष प्रमंडल द्वारा पंचायत भवन का अभिलेख व राशि लौटाये जाने पर देर होने पर संवेदक, […]

विकास भवन में जिला समन्वय समिति की बैठक
चतरा : उपायुक्त अमित कुमार ने गुरुवार को विकास भवन में जिला समन्वय समिति की बैठक की. बैठक में उपायुक्त ने पूर्ण 122 पंचायत भवनों को हैंडओवर करने का निर्देश दिया. विशेष प्रमंडल द्वारा पंचायत भवन का अभिलेख व राशि लौटाये जाने पर देर होने पर संवेदक, लाभुक, जेइ, एइ के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
शेष 22 पंचायत भवनों का निर्माण अविलंब पूर्ण कर हैंडओवर करने को कहा. पंचायत भवन की जांच करने, निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप डोभा योजना की प्रशासनिक स्वीकृति व एमआइएस करते हुए योजना शुरू करने का निर्देश दिया था.
लेकिन कुछ प्रखंडों में काम शुरू नहीं किया गया. जिन प्रखंडों में काम शुरू नहीं हुआ है उनसे स्पष्टीकरण पूछा गया. 60 प्रतिशत कम मानव दिवस व वित्तीय लक्ष्य वाले बीडीओ, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया. पंचायत स्तर पर मनरेगा कार्य शुरू करने, इंदिरा आवास योजना की जवाबदेही पंचायत सेवकों को देने, 30 सितंबर तक आवास का कार्य पूरा कराने, वित्तीय वर्ष 2012-13 के इंदिरा आवास को पूरा कराने को कहा.
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का चयन ग्राम सभा से कर 29 जून तक सूची तैयार करने का निर्देश दिया. सुखाड़ के तहत सभी किसानों को फसल बीमा का भुगतान, अवैध जमाबंदी को रद्द करने के लिए अवैध रैयतों को नोटिस 30 जून तक भेजने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने एनएसएपी के तहत 3553 पेंशनधारियों का आधार शेडिंग एक सप्ताह के अंदर, एनएएसए के तहत डीवीटी के तहत नगर के 16 हजार, 101 कार्डधारियों का आधार व बैंक एकाउंट कलेक्ट नहीं हुआ है, एक सप्ताह के अंदर कलेक्टर करने का निर्देश दिया.
पोषण सखी के नियुक्ति में विलंब पर चिंता जाहिर करते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों को 439 आंगनबाड़ी केंद्रों की नियुक्ति पत्र 28 मई तक निर्गत करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी बिरसाय उरांव, डीआरडीए डायरेक्टर ज्योत्सना सिंह, परियोजना पदाधिकारी फनिंद्र गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी नंदकिशोर लाल, मो मुमताज अली अहमद के अलावा जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, बीडीओ, सीओ, मनरेगा कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें