Advertisement
भाकपा व जेएमएम के लोग सड़क पर उतरे
चतरा : स्थानीय नीति के विरोध में कई दल के लोग शनिवार को सड़क पर उतरे. वाहनों का परिचालन ठप कराया. दुकानें बंद रही. केसरी चौक को जाम किया गया. जाम के कुछ ही देर बाद पुलिस वहां पहुंच कर जाम कर रहे लोगों को हिरासत में लिया. शाम को सभी को छोड़ दिया गया. […]
चतरा : स्थानीय नीति के विरोध में कई दल के लोग शनिवार को सड़क पर उतरे. वाहनों का परिचालन ठप कराया. दुकानें बंद रही. केसरी चौक को जाम किया गया. जाम के कुछ ही देर बाद पुलिस वहां पहुंच कर जाम कर रहे लोगों को हिरासत में लिया. शाम को सभी को छोड़ दिया गया.
बंद कराने भाकपा, जेएमएम के कार्यकर्ता शामिल थे. उक्त लोग मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा लाये गये स्थानीय नीति का जमकर विरोध कर रहे थे. रघुवर सरकार के खिलाफ नारे लगाये. बंद कराने में भाकपा के राज्य परिषद सदस्य देवनंदन साहू ने कहा कि रघुवर सरकार द्वारा लाया गया स्थानीय नीति सही नहीं है. 1932 खतियानी के अनुसार स्थानीयता का लाभ झारखंड के लोगों को मिले.
तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की बहाली जिला स्तर पर करने व भूमि अधिग्रहण के तहत भू-रैयतों को समुचित मुआवजा व नौकरी देने की मांग की. मौके पर भाकपा के बिनोद बिहारी पासवान, मो ज्याउद्दीन, सुरेश साव, मो आलमगीरी, शैलेन्द्र कुमार सिंह, बिनोद कुमार, प्रकाश राम, उपेन्द्र भोक्ता, सुनीता देवी, आशा देवी, सुखिया मसोमात समेत कई शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement