चतरा : बाल विकास परियोजना के सचिव विनय चौबे व आइजी संपत मीणा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर जिले में मानव तस्करी व डायन प्रथा के मामले की जानकारी डीसी अमित कुमार व एसपी अंजनी कुमार झा से ली. डायन प्रथा व मानव तस्करी रोकने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. साथ ही मामले का स्पीड ट्रायल करने को कहा.
डीसी अमित कुमार ने बताया कि जिले में इससे संबंधित 21 मामले हैं. जिसे बहुत जल्द निष्पादन करने की बात कही. इसके अलावा जिले से हो रहे मानव तस्करी पर रोकथाम करने की बात कही. उपायुक्त ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में डायन प्रथा को समाप्त करने के लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा. इसे एक अभियान के रूप में लिया जायेगा.