27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परियोजना के हित में गलत काम नहीं होंगे

आजसू पार्टी के मिलन समारोह में सुदेश महतो ने कहा कुंती के घर गये सुदेश महतो, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन टंडवा : आजसू पार्टी के मिलन समारोह का आयोजन शनिवार को किशनपुर प्रखंड में किया गया. इसमें आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, केंद्रीय प्रवक्ता देवचरण भगत, केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी, हजारीबाग प्रभारी प्रदीप प्रसाद साहू, […]

आजसू पार्टी के मिलन समारोह में सुदेश महतो ने कहा
कुंती के घर गये सुदेश महतो, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
टंडवा : आजसू पार्टी के मिलन समारोह का आयोजन शनिवार को किशनपुर प्रखंड में किया गया. इसमें आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, केंद्रीय प्रवक्ता देवचरण भगत, केंद्रीय महासचिव रोशनलाल चौधरी, हजारीबाग प्रभारी प्रदीप प्रसाद साहू, प्रभाकर तिर्की व दामोदर महतो शामिल हुए.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष चंद्रदेव साव ने की. संचालन लखन साव ने किया. मिलन समारोह में लगभग तीन हजार कार्यकर्ता आजसू में शामिल हुए. सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड में 40 प्रतिशत खनिज संपदा है. झारखंड में देश का नेतृत्व करने की क्षमता है.
पर जब परियोजनाएं आती हैं, तो गांवों की पहचान मिट जाती है. परियोजनाओं के हित में गलत काम नहीं होने देंगे. उन्होंने स्थानीय नीति में संशोधन व 73 प्रतिशत आरक्षण देने पर बल दिया. देवचरण भगत ने कहा कि झारखंड के मूलवासियों को सही हक दिलायेंगे. रोशनलाल ने कहा कि जनता प्रजातांत्रिक तरीके से हक व अधिकार की लड़ाई लड़ती है, तो प्रशासन नहीं रोके. इससे पूर्व स्थानीय वक्ताओं ने मगध, आम्रपाली व एनटीपीसी परियोजनाओं में आम लोगों की हो रही उपेक्षा पर सुदेश महतो का ध्यान आकृष्ट कराया. मौके पर विभिन्न जिलों के प्रमुख और पार्टी के नेता उपस्थित थे.
तीन हजार कार्यकर्ता शामिल हुए आजसू पार्टी में : महेश महतो 2100 समर्थकों के साथ, जितेंद्र सोनी 150 समर्थकों के साथ, रामदेव पासवान 50 समर्थकों के साथ, सरहुल मुंडा 15 समर्थकों के साथ, धनेश्वर विश्वकर्मा 50 समर्थकों के साथ, सुखदेव महतो 101 समर्थकों के साथ, सुनील महतो 152 समर्थकों के साथ, शशि पाठक 130 समर्थकों के साथ, कुमारी किरन बाला 101 समर्थकों के साथ, रोहन महतो 101 समर्थकों के साथ, महाबीर महतो 101 समर्थकों के साथ व रंजीत कुमार 101 समर्थकों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए. वहीं, सुदेश महतो के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा कबरा का एक युवक ईश्वर सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. कार्यक्रम के पूर्व आंधी-तूफान में पूरा पंडाल उड़ गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें