11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैयतों ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

10 सूत्री मांगों को लेकर राजभवन के समक्ष अनशन पर बैठे हैं रैयत 100 किमी पैदल टल कर टंडवा से पहुंचे हैं रैयत टंडवा : एनटीपीसी लोक विस्थापित संर्घष समिति के बैनरतले रैयतों का राजभवन मार्च गुरुवार को रांची पहुंचा. रैयतों ने यहां दोपहर 12 बजे से अनशन शुरू कर दिया. पदयात्रा में लगभग 100 […]

10 सूत्री मांगों को लेकर राजभवन के समक्ष अनशन पर बैठे हैं रैयत

100 किमी पैदल टल कर टंडवा से पहुंचे हैं रैयत

टंडवा : एनटीपीसी लोक विस्थापित संर्घष समिति के बैनरतले रैयतों का राजभवन मार्च गुरुवार को रांची पहुंचा. रैयतों ने यहां दोपहर 12 बजे से अनशन शुरू कर दिया. पदयात्रा में लगभग 100 रैयत शामिल थे. इनमें 40 रैयत अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हैं. अनशन पर बैठनेवालों में 85 वर्षीय भीखन कांदु व रहमनी खातून भी शामिल हैं. आंदोलन का नेतृत्वकर्ता संर्घष समिति के रैयत संतोष नायक ने बताया कि एनटीपीसी ने सही रैयतों को उनका सही हक नहीं दिया है. इस हक को लेकर वे लोग आंदोलन कर रहे हैं. जब तक हमारी मांगों पर ठोस पहल नहीं होगी, अनशन जारी रहेगा. रांची पहुंचने से पूर्व विधायक गणेश गंझू ने रैयतों का पंडरा के समीप स्वागत किया.

कहा कि उन्हें हरसंभव सहयोग करेंगे. रैयत बड़कागांव की तर्ज पर मुआवजा प्रति एकड़ 20 लाख देने सहित अन्य मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. अनशन में संतोष नायक, सुधीर सिन्हा, अजीत नायक, प्रभु साव, बासुदेव बसंत, रंजीत नायक, सीतेश पांडेय, विधायक प्रतिनिधि तारकेश्वर गुप्ता, कैली देवी, जुगनी देवी सहित कई लोग शामिल हैं. वहीं दूसरी ओर रेयतों का पांच सदस्यीय दल मुख्य सचिव से मिला. मुख्य सचिव ने 22 अपैल को मांग पत्र सौंपने को कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें