Advertisement
अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य
चतरा : लोक आस्था का महापर्व चार दिवसीय चैती छठ के तीसरे दिन मंगलवार को छठ घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. मौके पर छठ व्रतियों ने भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की. शहर के प्रसिद्ध छठ तालाब, बाबा घाट, कठौतिया तालाब समेत अन्य छठ घाटों पर अर्घ्य दिया गया. बुधवार को उदीयमान सूर्य को […]
चतरा : लोक आस्था का महापर्व चार दिवसीय चैती छठ के तीसरे दिन मंगलवार को छठ घाटों पर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया. मौके पर छठ व्रतियों ने भक्तिभाव से पूजा-अर्चना की.
शहर के प्रसिद्ध छठ तालाब, बाबा घाट, कठौतिया तालाब समेत अन्य छठ घाटों पर अर्घ्य दिया गया. बुधवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ चार दिवसीय महापर्व चैती छठ संपन्न होगा. मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए .
गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय समेत द्वारी, बारियातू, पहरा, बारिसाखी, मंझगांवा आदि क्षेत्रों में श्रद्धालुओं ने मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. हालांकि इस वर्ष छठव्रतियों को पानी की समस्या से जूझना पड़ा. नदी, तालाब व पोखर सूख जाने से कई व्रतियों ने अपने गांव छोड़ दूसरे गांव में जाकर पूजा करते देखे गये.
इटखोरी : चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ के तीसरे दिन मंगलवार को अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित किया गया. भीषम गरमी के दिनों में भी व्रती पैदल चल कर उत्तर वाहिनी मोहाने नदी पहुंच सूर्य देव की पूजा-अर्चना की. प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में भी छठ पर्व का उत्साह रहा. मयूरहंड में चैती छठ मनाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement