नया साल, नयी बहार, नया शौक, नयी रफ्तार
चतरा : मोबाइल एसएमएस व फेसबुक के इस दौर में ग्रिटिंग कार्ड का प्रचलन काफी घट गया है. नये साल का शुभकामना देने के लिए आज लोग एसएमएस पर ही भरोसा रखते हैं. इसमें समय के साथ-साथ पैसे की बर्बादी भी कम होता है. एसएमएस के जरिए देश के कोने-कोने में अपनी शुभकामनाएं आसानी से पहुंचाते हैं. शहर में इक्का-दुक्का कार्ड दुकानें ही नजर आती है.
मोबाइल दुकानों पर एसएमएस पैक भराने की भीड़ लगी रहती है. कुमार स्टोर के मालिक अनिल कुमार गुप्ता व चतरा स्टोर के टुनटुन गुप्ता ने बताया कि दो-तीन वर्ष में ग्रिटिंग कार्ड की मांग काफी कम हो गयी है.
पहले कार्ड बेच कर अच्छी कमाई कर लेते थ़े लेकिन अब ऐसा संभव नहीं है. काफी कम मात्र में कार्ड लाने के बावजूद भी पूरा नहीं बिक पाता. अगले साल से कार्ड नहीं मंगायेंग़े