21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी से पानी के लिए हाहाकार

कुंदा. पेयजल संकट गहराया, जलस्तर 200 से 300 फीट नीचे पहुंचा मार्च माह में ही 60 से 70 प्रतिशत चापानल, कुएं, तालाब व नदी सूख गये हैं. कई गांवों के लोग नदी व नाला में चुआं खोदकर अपनी प्यास बुझा रहे है. आमलोगों को साथ जंगली जानवर व पशु पक्षी भी पानी के लिए भटकते […]

कुंदा. पेयजल संकट गहराया, जलस्तर 200 से 300 फीट नीचे पहुंचा
मार्च माह में ही 60 से 70 प्रतिशत चापानल, कुएं, तालाब व नदी सूख गये हैं. कई गांवों के लोग नदी व नाला में चुआं खोदकर अपनी प्यास बुझा रहे है. आमलोगों को साथ जंगली जानवर व पशु पक्षी भी पानी के लिए भटकते देखे जा रहे हैं.
कुंदा : गरमी शुरू होते ही प्रखंड में पेयजल संकट गहराने लगा है. यहां पर कई जलाशय सूख गये हैं. जिससे ग्रामीणों के अलावा पशु, पक्षियों के समक्ष पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. कुंदा जंगल व पहाड़ों पर बसा है. इसी से यहां का जलस्तर काफी नीचे हैं. जनवरी माह से ही यहां के लोगों को पेयजल संकट से जूूझना पड़ता है. क्षेत्र में 200 से 300 फीट जलस्तर नीचे चला गया है.
मार्च माह में 60 से 70 प्रतिशत चापानल, कुएं, तालाब व नदी सूख गये हैं. नदी, तालाब, चेकडैम सूखने से सबसे अधिक परेशानी जंगली जानवर, पशु व पक्षियों को हो रही हैं. कई गांव के लोग नदी व नाला में चुआं खोदकर प्यास बुझा रहे हैं.
प्रखंड की आबादी 35 हजार से अधिक है. प्रखंड में 78 गांव हैं. जिसमें चापाकल 620 हैं, उसमें 336 चापाकल बेकार है, 973 कूप में 591 कूप सूख गये हैं.
पेयजल आपूर्ति विभाग के जेई उपेंद्र कुमार ने बताया कि खराब चापानलों की मरम्मत युद्ध स्तर पर चल रहा है. कुंदा एक्शन प्लान के तहत विभिन्न गांव में 37 डीप बोरिंग व 36 नये चापाकल लगाये गये हैं. इसमें सात चापाकल व डीप बोरिंग कामयाब नहीं है.
प्रखंड में अधिकांश जलाशय सूख जाने से कई तरह के साग, सब्जी तेज धूप से झुलस रहे हैं. पानी के अभाव में खीरा, ककड़ी, तरबूज, लौकी, भिंडी, मिर्च, प्यास समेत कई फसल सूख रहे हैं. किसानों को काफी नुकसान हो रहा है.
20 गांव के लोग चुआं से बुझाते हैं प्यास
प्रखंड के बनियाडीह, नवादा, कोडहास, सिंदरी, बाचकुम, लालीमाटी, एकता, मरगड्डा, कोजरम, दारी, सोहरलाठ, कोयली ढोडा, करीलगडवा, हारुल समेत छह अन्य गांव के लोग चुआं से पानी निकाल कर अपनी प्यास बुझा रहे हैं. हर रोज नदी पहुंच कर चुआं से पानी निकालकर अपने घर पानी लाते हैं. उक्त गांव के लोग खाना बनाने से लेकर अन्य काम चुआं के पानी से ही करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें