– अभिमन्यु –
सदर अस्पताल में चार वर्ष में भी नहीं बना 100 बेड वाला भवन
चतरा : सदर अस्पताल में बन रहे सौ बेड वाले अस्पताल भवन का निर्माण चार वर्ष में भी पूरा नहीं हुआ़ भवन का निर्माण अभियंत्रण कोषांग के तहत पांच करोड़ की लागत से कराया जा रहा है. मगर संवेदक आशुतोष कुमार सिंह की लापरवाही के कारण आज तक भवन नहीं बन पाया है. चार वर्ष में संवेदक द्वारा 50 प्रतिशत से भी कम काम किया गया है.
क्या हो रही दिक्कत : दूसरी ओर भवन के अभाव में मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. संस्थागत प्रसव का कार्य भी प्रभावित हो रहा है. परिवार नियोजन का ऑपरेशन कराने वाले मरीजों को रहने में भी दिक्कत होती है.
दो बार हुआ शिलान्यास : उक्त भवन का शिलान्यास वर्ष 2002 में तत्कालीन मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने किया था. इसके बाद 18 अक्तूबर 2008 को स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही ने फिर से इसका शिलान्यास किया था. इसके बाद संवेदक आशुतोष कुमार सिंह द्वारा निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था.