Advertisement
कुंती में सेरेब्रल पाल्सी के लक्षण: सिविल सर्जन
चतरा : टंडवा प्रखंड के मिश्रौल गांव निवासी तिलवा देवी की पुत्री कुंती कुमारी और उसकी मां की परेशानियां कुछ हद तक दूर हो जायेंगी. जल्द ही उसका इलाज शुरू किया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह ने यह आश्वासन दिया है. प्रभात खबर में रिपोर्ट छपने के बाद उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में […]
चतरा : टंडवा प्रखंड के मिश्रौल गांव निवासी तिलवा देवी की पुत्री कुंती कुमारी और उसकी मां की परेशानियां कुछ हद तक दूर हो जायेंगी. जल्द ही उसका इलाज शुरू किया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह ने यह आश्वासन दिया है.
प्रभात खबर में रिपोर्ट छपने के बाद उन्होंने कहा कि एक-दो दिन में वह कुंती के घर जायेंगे और उसका चेकअप करने के बाद उसके इलाज की उचित व्यवस्था करवायेंगे. मुख्यमंत्री चिकित्सा अनुदान के तहत उसे इलाज के लिए ढाई लाख रुपये भी दिये जायेंगे. सीएस ने कहा कि कुंती आज जिस हालत में है, यह सेरेब्रल पाल्सी का लक्षण लग रहा है.
हालांकि, इस संबंध में जांच के बाद ही अंतिम रूप से कुछ कहा जा सकता है. उन्होंने कहा कि वह कुंती का इलाज दिल्ली के एम्स में कराने की व्यवस्था करेंगे. उन्होंने कहा कि कई अज्ञात कारणों से सेरेब्रल पालसी बीमारी से हाथ-पैर व शरीर सिकुड़ने लगता है. यब बीमारी लंबे इलाज के बाद ठीक हो सकती है.
सीएस ने कहा कि जिले में पहली बार ऐसा रोगी सामने आया है. उन्होंने कहा कि चिकित्सा अनुदान के लिए कुंती के परिजनों को आवश्यक दस्तावेज सीएस कार्यालय में जमा कराने होंगे. ज्ञात हो कि वर्ष 2007 में पैर में कुछ समस्या हुई थी. डॉक्टर की सलाह पर उसका इलाज हुआ और उसके बाद उसकी जिंदगी में ऐसी परेशानी आयी कि वह उठने-बैठने के लायक नहीं रह गयी. गरीबी के कारण बूढ़ी मां कुंती का इलाज नहीं करा पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement