18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिमरिया में होली खेलने आये उग्रवादी

छिटपुट घटनाओं के बीच धूमधाम से मनी होली, गीतों पर झूमे लोग कई जगहों पर मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शहर के लेकर गांव तक छोटे-छोटे बच्चे व बड़े-बुजुर्ग अपनी टोली बनाकर जश्न में डूबे रहे. चतरा : जिले में रंगों का पर्व होली छिटपुट घटनाओं को छोड़कर हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण मनाया […]

छिटपुट घटनाओं के बीच धूमधाम से मनी होली, गीतों पर झूमे लोग
कई जगहों पर मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शहर के लेकर गांव तक छोटे-छोटे बच्चे व बड़े-बुजुर्ग अपनी टोली बनाकर जश्न में डूबे रहे.
चतरा : जिले में रंगों का पर्व होली छिटपुट घटनाओं को छोड़कर हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण मनाया गया. गुरुवार की सुबह से ही लोग रंगों के सराबोर में डूबे रहे व होली के गीतों पर लोग झूमते रहे. मौके पर कई जगहों पर मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
शहर के लेकर गांव तक छोटे-छोटे बच्चे अपने दोस्तों के साथ टोली बनाकर जश्न में डूबे रहे. दोपहर तक रंग व उसके बाद गुलाल से होली खेलते नजर आये. मौके पर लोगों ने पकवान का भी लुत्फ उठाया. बुधवार की अहले सुबह पूरे जिले में में होलिका दहन किया गया. गाजे-बाजे के साथ लोग होलिका दहन में शामिल हुए. लोग होली के गीतों पर दिनभर झूमते रहे. बच्चे, बूढ़े, जवान, महिलाएं एक-दूसरे के चेहरे पर रंग व गुलाल लगाकर होली की बधाई दी.
सिमरिया : रंगों का त्योहार होली गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया. मौके पर गांव-टोले गुलजार थे. बच्चे व युवाओं में खासा उत्साह देखा गया. लोगों ने एक दूसरे को रंग-अबीर लगाकर होली की बधाई दी. युवाओं की टोली डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए गांवों में भ्रमण किया.
इधर, पत्थलगड्डा प्रखंड के नावाडीह गांव में दुर्गा मंडप के समीप मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उक्त कार्यक्रम में कई टीमों ने भाग लिया. जबकि कार्यक्रम को देखने के लिए महिला, युवती व लोगों की भारी भीड़ लगी रही. कार्यक्रम में विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया.
लावालौंग. होली को लेकर गुरुवार को पूरा प्रखंड जश्न में डूबा रहा. इस दौरान खूब रंग-गुलाल उडे. गांवों में मंडली में बैठकर लोग होली की गीतों पर झूमते रहे. गाजे-बाजे के साथ होली का जुलूस निकाला गया. जिसमें बच्चे, बूढ़े़, व नवयुवक शामिल थे. महिलाएं भी जमकर होली खेली. लावालौंग स्थित विधायक आवास पर दिनभर होली मनाने वालों की भीड़ लगी रही.
मौके पर विधायक गणेश गंझू ने लोगों को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. प्रखंड के सिलदाग, रिमी, लावालौंग, कटिया, मंधनियां, कोलकोले, हेडुम व लमटा आदि पंचायत में भी होली शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया.
कुंदा. रंगों का त्योहार होली प्रखंड क्षेत्र में उमंग के साथ शांति व सौहार्द्रपूर्ण मनाया गया. होली को लेकर चारों ओर फगुआ गीत की बयार बह रही थी. गांवों में लोग जगह टोली बनाकर फगुआ गीत पर झूम रहे थे. लोगों ने होली पर्व पर एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर व गले मिलकर होली की बधाई दी. मौके पर घरों में बने पकवान का लोगों ने खूब लुत्फ उठाया. छोटे बच्चों में अधिक उत्साग दिखा. जेवीएम नेता शंभु यादव की हत्या के कारण प्रखंड के अधिकांश लोगों ने होली नहीं खेली.
हंटरगंज. होली हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण संपन्न हुई. बच्चों ने बुजुर्गों को अबीर लगाकर आशीर्वाद लिया. युवाओं ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली की मुबारकवाद दी. होली के गीतों पर लोग झूमते नजर आये.
टंडवा. रंगों का पर्व होली पूरे प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान कही भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटी.
होली को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में खासा उत्साह देखा गया, लोगों ने बड़े, बुजुर्गों को रंग लगाकर होली की बधाई दी. कोयलांचल क्षेत्रों में होली को लेकर खासा उत्साह देखा गया. वहीं युवा डीजे के धुन पर थिरकते देखे गये. होली शांतिपूर्ण संपन्न होने पर प्रमुख सीताराम साव, थाना प्रभारी आरबी सिंह ने प्रखंडवासियों को बधाई दी है.
पत्थलगड्डा.
रंगों का पर्व होली गुरुवार को पूरे प्रखंड में धूमधाम व शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया. बच्चे, बुजुर्ग व युवा सभी टोली बनाकर प्रेम से रंग व गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी. चौक-चौराहों पर डीजे की धुन व ढोल के साथ होली की गीतों पर खूब झूमे. होली पर हुड़दंगियों से निपटने के लिए स्थानीय पुलिस दिनभर पूरे थाना क्षेत्र में गश्त लगाती रही.
इटखोरी. प्रखंड में होली धूमधाम व उत्साह के साथ मनायी गयी. लोगों ने सुबह में धूल व कीचड़ से होली खेली, वहीं शाम में अबीर-गुलाल लगाया़ कई जगह मटका फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रखंड के गांव से लेकर शहर तक होली का उल्लास रहा़ इधर, मयूरहंड में भी होली हर्षोल्लास के साथ मनायी गया़ लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगा कर बधाई दी़ पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने-अपने पंचायत में घूमकर होली खेली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें