23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंटरगंज-प्रतापपुर में नये थाना भवन का उदघाटन

हंटरगंज-प्रतापपुर : एसपी अंजनी कुमार झा ने सोमवार को हंटरगंज व प्रतापपुर में बने नये थाना भवन का उदघाटन किया. मौके पर एसपी ने कहा कि थाना भवन बनने से पुलिस पदाधिकारी व जवानों को रहने में सुविधा होगी. साथ ही थाना में आनेवाले लोगों का स्वागत सही ढंग से किया जायेगा. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों […]

हंटरगंज-प्रतापपुर : एसपी अंजनी कुमार झा ने सोमवार को हंटरगंज व प्रतापपुर में बने नये थाना भवन का उदघाटन किया. मौके पर एसपी ने कहा कि थाना भवन बनने से पुलिस पदाधिकारी व जवानों को रहने में सुविधा होगी.
साथ ही थाना में आनेवाले लोगों का स्वागत सही ढंग से किया जायेगा. उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में जवान सुरक्षित रहेंगे. उन्होंने दोनों थाना की साफ-सफाई संतोषजनक पाया. आगे भी थाना को साफ-सुथरा रखने का निर्देश दिया. दोनों थाना भवन का निर्माण दो-दो करोड़ की लागत से किया गया.
उन्होंने हंटरगंज थाना का निरीक्षण कर थाना प्रभारी को कई दिशा निर्देश दिये. मौके पर हंटरगंज बीडीओ मो आफताब आलम, सीओ जयवर्द्धन कुमार, एसडीपीओ ज्ञान रंजन, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट संजीव कुमार, इंस्पेक्टर रामअवध सिंह, थाना प्रभारी घनश्याम साह, प्रतापपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के अलावे कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें