23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरों की स्थिति की करें ऑनलाइन इंट्री : उपायुक्त

जिला समन्वय समिति की बैठक में योजना बनाओ अभियान पर चर्चा जिला समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि सभी अधूरे काम को शीघ्र पूरा करें. इसके अलावा काम व मजदूरों की स्थिति के बारे में अॉन लाइन इंट्री करें. जहां राशि कम खर्च हुई है, वहां के अधिकारियों से स्पष्टीकरण […]

जिला समन्वय समिति की बैठक में योजना बनाओ अभियान पर चर्चा
जिला समन्वय समिति की बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि सभी अधूरे काम को शीघ्र पूरा करें. इसके अलावा काम व मजदूरों की स्थिति के बारे में अॉन लाइन इंट्री करें. जहां राशि कम खर्च हुई है, वहां के अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
चतरा : जिला समन्वय समिति की बैठक शनिवार को उपायुक्त अमित कुमार की अध्यक्षता में हुई. इसमें योजना बनाओ अभियान पर चर्चा की गयी. गिद्धौर, हंटरगंज, कुंदा, प्रतापपुर व टंडवा के बीडीओ को वर्क व मजदूरों की स्थिति के बारे में आठ मार्च तक ऑन लाइन इंट्री करने का निर्देश दिया.
70:30 के अनुपात में सिंचाई व अन्य योजना का इंट्री करने का निर्देश दिया गया. शौचालय योजना का मनरेगा सॉफ्टवेयर में इंट्री करने में टंडवा प्रखंड द्वारा ध्यान नहीं दिया गया. जिस पर दो दिन के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया.
उपायुक्त ने 31 मार्च तक प्रखंड के निर्धारित श्रम बजट की प्राप्ति करने को कहा. सभी मनरेगा कर्मियों, बीडीओ, जेइ व रोजगार सेवकों को एक सप्ताह के अंदर वार्षिक कार्य दक्षता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. रिपोर्ट नहीं देने पर मानदेय की निकासी पर रोक लगाने की चेतावनी दी. मास्टर रोल निर्गत व फील में 15 दिनों से ज्यादा का अंदर नहीं करने को कहा. 75 प्रतिशत से कम व्यय वाले बीडीओ, बीपीओ से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया. कुंदा, सिमरिया, लावालौंग को छोड़ कर अन्य प्रखंड के बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया. सभी गांव व टोला में योजना चलाने का निर्देश दिया.
इंदिरा आवास की समीक्षा की : उपायुक्त ने वर्ष 2012-13, 2014-15 में स्वीकृत व राशि विमुक्ति अद्यतन कर ऑनलाइन इंट्री करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने 2015-16 के लिए प्रथम किस्त की राशि निर्गत करने को कहा. एनएसएपी के तहत अवशेष पेंशनधारियों का आधार व बैंक खाता का शेडिंग व एक से सात फरवरी 2016 तक विशेष अधिकार शिविर में प्राप्त आवेदनों की स्वीकृति करने का निर्देश दिया.
ताकि पेंशनधारियों को जल्द पेंशन की राशि मिल सकें. बैठक में प्रशिक्षु आइएएस शशीरंजन, डीडीसी बिरसाय उरांव, एसडीओ नंदकिशोर लाल, मो मुमताज अली अहमद, डीडब्ल्यूओ भोलानाथ लांगुरी, डीसीएलआर राजेश प्रजापित, जिला कृषि पदाधिकारी अशोक सिन्हा के अलावा कई बीडीओ व मनरेगा कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें