Advertisement
डीसी ने इटखोरी महोत्सव की तैयारी की समीक्षा की
इटखोरी : राजकीय इटखोरी महोत्सव को लेकर प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हो गये हैं. शनिवार को डीसी अमित कुमार तथा एसडीअो नंदकिशोर लाल ने इसकी समीक्षा की. मौके पर डीसी ने समारोह स्थल का निरीक्षण किया. डीसी ने कहा कि यह महोत्सव जिला का सबसे महत्वपूर्ण उत्सव है. इसे एक-एक घर के उत्सव के रूप में […]
इटखोरी : राजकीय इटखोरी महोत्सव को लेकर प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय हो गये हैं. शनिवार को डीसी अमित कुमार तथा एसडीअो नंदकिशोर लाल ने इसकी समीक्षा की. मौके पर डीसी ने समारोह स्थल का निरीक्षण किया. डीसी ने कहा कि यह महोत्सव जिला का सबसे महत्वपूर्ण उत्सव है. इसे एक-एक घर के उत्सव के रूप में मनाने का संकल्प लेना है. यह जनता का उत्सव है.
उन्होंने मंदिर परिसर, मेला स्थल तथा समारोह स्थल को सुंदर बनाने का सुझाव दिया. सभी समितियों को तेजी से काम करने को कहा. उन्होंने सभी समिति के सदस्यों को प्रतिदिन बैठक कर तैयारियों की समीक्षा करने को कहा. प्रचार-प्रसार के लिए छह रथ बनाये जाने की जानकारी दी. मौके पर पीएचइडी के इइ मिथिलेश सिंह, एनटीपीसी के जीएम आरपी सिंह, रेंजर जगन्नाथ प्रसाद, कुमार यशवंत नारायण सिंह, रामवृक्ष सिंह आदि माैजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement