हंटरगंज : हंटरगंज-चतरा मुख्य मार्ग स्थित कॉलेज के समीप शुक्रवार को बाइक व टेंपों में टक्कर हो गयी. जिसमें टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में तीन महिला समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में गर्ल्स हाई स्कूल के कक्षा नौ की दो छात्रा भी शामिल है.
घायलों में दिहिया गांव के एतवारी भुइयां, चंद्रदेव यादव, डाहा के दिलीप कुमार, बोडा मोड़ के सबिता देवी, देवरिया गांव के झुनमुन कुमारी, मनीषा कुमारी व कोसमाही गांव के बिरजू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये है. घायलों को ग्रामीणों ने हंटरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केनंद्र लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को गया रेफर कर दिया गया है. रेफर होने वालों में दिलीप, एतवरिया, सबिता भुइयां शामिल हैं.