चतरा : पुलिस ने प्रतापपुर-गजवा मुख्य पथ पर नीमा जंगल से सोमवार को 20 किलो का केन बम बरामद किया. यह बम माओवादियों द्वारा पुलिस टीम को निशाना बनाने के उद्देश्य से लगाया गया था. सीआरपीएफ का बम निरोधक दस्ता ने बम को निकाल कर उसे निष्क्रिय कर दिया. इस तरह एक बार फिर माओवादियों के मनसूबे को चतरा पुलिस ने ध्वस्त कर दिया.
माओवादियों द्वारा सड़क पर केन बम लगाये जाने की गुप्त सूचना एसपी अंजनी कुमार झा को मिली. इसके बाद श्री झा ने सर्च अभियान चला कर बम को खोज निकाला. केन बम सड़क के बीचो-बीच लगाया गया था. डालटनगंज के बाद माओवादियों ने चतरा पुलिस को निशाना बनाने की योजना बनायी थी. हालांकि समय से पहले इसकी सूचना पुलिस को मिल गयी. सूचना पाकर नीमा जंगल एसपीएसओजी, इंस्पेक्टर आरएन चौधरी, थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक, अशेश्वर सिंह, सीआरपीएफ 190 बटालियन के नसीप नकवी पहुंचे. पुलिसकमियों ने बताया कि बम काफी शक्तिशाली था. अगर विस्फोट होता, तो काफी नुकसान होता.
दो बैलगाड़ी लकड़ी जब्त
प्रतापपुर. प्रखंड के महुआचक के समीप वन विभाग के कर्मियों ने सोमवार को दो बैलगाड़ी लकड़ी जब्त की है. लकड़ी चोर बैलगाडी छोड़ कर फरार हो गया़ मालूम हो कि प्रखंड के जंगलों से प्रतिदिन लकड़ी की कालाबाजारी की जा रही है़
महिला की मौत
चतरा. कीटनाशक खाने से डाडी निवासी दशरथ माली की पत्नी सबिता देवी (50 वर्ष) की मौत हो गयी. रविवार की रात दवा समझकर उसने कीटनाशक दवा खा ली थी. स्थिति गंभीर होने पर उसे सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.