हंटरगंज : प्रखंड के कौलेश्वरी पहाड़ पर विदेशी सैलानियों का आना प्रारंभ हो गया है़ प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में विदेशी पर्यटक कौलेश्वरी मंदिर पहुंच कर अपने धर्म गुरु की पूजा-अर्चना कर रहे है़. यहां हर वर्ष नेपाल, भूटान, श्रीलंका, तिब्बत, इंगलैंड, अमेरिका आदि देशों से सैलानी पहुंच कर पूजा-अर्चना करते है़ं
सैलानी यहां बाल व नाखून कटवा कर जीते जी अपना अंतिम संस्कार कराते है़ं कौलेश्वरी पर्वत के मनोरम दृश्य को सैलानी अपने कैमरे में कद कर ले जाते है़
ज्ञात हो कि कौलेश्वरी पर्वत तीन धर्मों का संगम स्थल है़ बौद्ध, जैन व सनातन धर्म के लोग यहां हर वर्ष पहुंचते है़ं सैलानियों ने बताया कि कौलेश्वरी पर्वत पर पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामना पूर्ण होती है़
सुविधाओं का अभाव : कौलेश्वरी पहाड़ पर सैलानियों के रहने के लिए भवन नहीं है़ इसके अलावा शौचालय, सीढ़ी, लाइट व पेयजल जैसी सुविधा का भी अभाव है़ इस कारण सैलानियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है़