23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरत की योजनाओं का चयन करें

चतरा : उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि गांव के लोग बड़े इंजीनियर होते हैं.उन्हें पता होता है कि कहां पर तालाब, डैम व चेकडैम का निर्माण किया जाये, जिससे कि खेतों की सिंचाई करने में सुविधा हो़ श्री कुमार शुक्रवार को नगर भवन में मनरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 के श्रम बजट व उन्मुखीकरण […]

चतरा : उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि गांव के लोग बड़े इंजीनियर होते हैं.उन्हें पता होता है कि कहां पर तालाब, डैम व चेकडैम का निर्माण किया जाये, जिससे कि खेतों की सिंचाई करने में सुविधा हो़ श्री कुमार शुक्रवार को नगर भवन में मनरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 के श्रम बजट व उन्मुखीकरण सह कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे़ उन्होंने कहा कि सोच सकारात्मक रखें.
उन्होंने कहा कि योजना बनाओ अभियान के तहत ऐसी योजनाओं का चयन करें, जिससे गांव का विकास हो सके़ ग्रामसभा के माध्यम से योजनाओं का चयन किया जाना है़ राज्य स्तर पर बनने वाला प्लान ग्रामीण स्तर पर नहीं दिखायी देता है़ योजनाओं के चयन में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो़ जब तक गांव के लोग शामिल नहीं होंगे, तब तक गांवों का विकास संभव नहीं है.योजना बनाओ अभियान में मनरेगा व 14वें वित्त आयोग की योजना का चयन किया जाना है़
उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से इस अभियान को सफल बनाने को कहाह़ मनरेगा से कच्चा काम 14 वें वित्त आयोग के तहत पक्का काम किया जायेगा़ उन्होंने कहा कि योजनाओं का चयन जल संरक्षण की दिशा में हो़ गांव स्तर पर बड़ा तालाब बने़ मौके पर जिप अध्यक्ष ममता देवी, उपाध्यक्ष रूबी वर्मा, डीडीसी बिरसाय उरांव, डीआरडीए डॉयरेक्टर ज्योत्सना सिंह, सांसद प्रतिनिधि निर्भय ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि नागेश्वर शर्मा, कई जिप सदस्य व प्रमुख मौजूदथे़ संचालन परियोजना पदाधिकारी फनिंद्र गुप्ता ने किया़
हर पंचायत में भेजी गयी राशि : उपायुक्त ने कहा कि 14वें वित्त की राशि हर पंचायत के खाते में भेजी गयी है़ खर्च करने की
जिम्मेवारी पंचायत प्रतिनिधियों को दी गयी है़ योजनाओं का चयन, अनुश्रवण व राशि खर्च करने की भी जिम्मेवारी उन्हें दी गयी है़
अभियान 16 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगा : योजना बनाओ अभियान 16 जनवरी से लेकर 15 फरवरी तक चलेगा़ पंचायत प्लानिंग टीम तीन दिवसीय प्रशिक्षण देगी़ कार्यक्रम में हरेक गांव-टोले में पदाधिकारी भाग लेंगे़ पंचायत प्रतिनिधियों से भी इसमें शामिल होने को कहा़ 31 मार्च तक सभी पंचायत भवन पूर्ण होंगे : उपायुक्त ने कहा कि जिले में 154 में 84 पंचायत भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण करा कर पंचायतों को सौंप दिया गया है़ 31 जनवरी तक शेष 70 पंचायत भवन का कार्य पूर्ण करा कर हैंड ओवर कर दिया जायेगा, ताकि मुखिया पंचायतों को बेहतर तरीके से संचालित कर सके़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें