Advertisement
नक्सलियों के खिलाफ तेज हुआ छापामारी अभियान
चतरा़ : आम्रपाली कोल परियोजना में ओबी हटाने वाली रेड्डी कंपनी के रघुराम रेड्डी के बड़बोलेपन के कारण टंडवा में इन दिनों पुलिस की कार्रवाई तेज हुई है़ लगातार चार दिनों से जिले के कई थाना क्षेत्रों में एसपी सुरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जा रहा है़ इसमें […]
चतरा़ : आम्रपाली कोल परियोजना में ओबी हटाने वाली रेड्डी कंपनी के रघुराम रेड्डी के बड़बोलेपन के कारण टंडवा में इन दिनों पुलिस की कार्रवाई तेज हुई है़ लगातार चार दिनों से जिले के कई थाना क्षेत्रों में एसपी सुरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया जा रहा है़ इसमें पुलिस को बड़ी सफलता भी मिली है़
सोमवार को टंडवा से पुलिस ने लेवी के डेढ़ करोड़ रुपये बरामद किये थे़ सूत्रों का कहना है कि यह पैसा मजदूरों, पेलोडरों व पेंशनधारियों का है़ वहीं पुलिस इसे टीपीसी की लेवी बता रही है़ सूत्रों का कहना है कि रघुराम रेड्डी ने चतरा में नक्सलियों के इशारे के बिना पत्ता नहीं हिलता वाला बयान देकर पुलिस-प्रशासन पर कई सवाल खड़े किये थे़
चतरा पुलिस इसे गंभीरता से लेते हुए सघन छापामारी अभियान चलाया़ एसपी श्री झा ने कहा है कि जिले में किसी भी नक्सली संगठन व अपराधियों को पनपने नहीं दिया जायेगा़ चाहे वह टीपीसी, जेपीसी, जेएलटी, माओवादी व अन्य नक्सली संगठन क्यों न हो़ पुलिस की कार्रवाई से सभी संगठनों में हड़कंप मच गया है़ एसपी लावालौंग, टंडवा व पिपरवार में नक्सलियों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement