Advertisement
अपराध व उग्रवाद का ग्राफ नीचे गिरा
चतरा : एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दिसंबर माह का रिपोर्ट कार्ड जारी किया़ श्री झा ने कहा कि दिसंबर में अपराध व उग्रवाद पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने में सफल रहे. जिले में भयमुक्त वातावरण बनाया गया़ उन्होंने कहा कि जिले में चारों चरण का पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण […]
चतरा : एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दिसंबर माह का रिपोर्ट कार्ड जारी किया़ श्री झा ने कहा कि दिसंबर में अपराध व उग्रवाद पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने में सफल रहे. जिले में भयमुक्त वातावरण बनाया गया़
उन्होंने कहा कि जिले में चारों चरण का पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण कराया गया़ तीन दिसंबर को चतरा शहर से एक प्रतिष्ठित व्यक्ति की बेटी के अपहरण का खुलासा करते हुए सकुशल वापसी की गयी़ दस दिसंबर को माओवादियों की ओर से लगायी गयी लैंड माइन को बरामद किया गया़ पांच किलो का एंटीलैंड माइन लावालौंग रत्नाग पथ से बरामद किया गया़
21 दिसंबर को सरकार की आत्मसमर्पण व पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर नारो यादव ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया़ जेपीसी सुप्रीमो गुड्डू की हत्या में शामिल गुड्डू रॉय व बिक्की पांडेय को गिरफ्तार किया गया़ प्रतापपुर के लिपदा निवासी शालीग्राम गिरी की हत्या का खुलासा कर इसमें शामिल छह में से पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया़ एसपी ने कहा कि जिले भर में महिलाओं के साथ छेड़खानी की घटना पर रोक लगाने के लिए स्कूल व कॉलेजों में सुरक्षा बल सादे लिबास में तैनात किये गये़ महिला थाना प्रभारी के नेतृत्व में शक्ति पेट्रोलिंग की शुरुआत की गयी़ दिसंबर में कुल 11 पारिवारिक विवादों में से आठ मामलों को महिला थाना प्रभारी की पहल पर सुलझाया गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement