18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्भीक होकर काम कर रहे हैं व्यवसायी

चतरा जिले की परिस्थितियां बदली : डीसी चतरा : उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि धीरे-धीरे चतरा की भौगोलिक स्थिति बदल रही है़ कई क्षेत्रों में बदलाव आया है़ जिले में भय का वातावरण समाप्त हो गया है़ व्यवसायी व ठेकेदार निर्भीक होकर कार्य कर रहे हैं. नये वर्ष में विकास की कई योजनाएं धरातल […]

चतरा जिले की परिस्थितियां बदली : डीसी
चतरा : उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि धीरे-धीरे चतरा की भौगोलिक स्थिति बदल रही है़ कई क्षेत्रों में बदलाव आया है़ जिले में भय का वातावरण समाप्त हो गया है़ व्यवसायी व ठेकेदार निर्भीक होकर कार्य कर रहे हैं. नये वर्ष में विकास की कई योजनाएं धरातल पर उतरेंगी़
उपायुक्त ने कहा कि जहां भय मुक्त वातावरण होता है, वहां कई योजनाएं क्रियान्वित होती है़ विकास की कई उपलब्धि दिखायी देती है़ अब यह स्थिति चतरा के साथ दिखाई दे रही है़ उन्होंने कहा कि नक्सलियों के कारण कई ठेकेदार व व्यवसायी चतरा में काम करने से डरते थे़ उन्होंने कहा कि कई सड़क के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है़ पक्कीकरण कर गांवों को सड़क से जोड़ा जायेगा़
लावालौंग व कुंदा की कई सड़कों का टेंडर इस वर्ष होगा़ टेंडर होते ही गांवों की सड़कों का निर्माण शुरू हो जायेगा़ सिमरिया आइटीआइ कॉलेज, चतरा महिला कॉलेज, बाईपास सड़क व चोरकारी पावर ग्रिड के अलावा कई पावर सब स्टेशनों को चालू किया जायेगा़ इससे क्षेत्र का विकास होगा़
एक्शन प्लान की योजनाएं उतरेंगी धरातल पर : कुंदा व लावालौंग प्रखंड में एक्शन प्लान की कई योजनाएं वर्ष 2016 में धरातल पर उतरेंगी़ सड़क के साथ-साथ पेयजल, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य से संबंधित कई योजनाओं का लाभ उक्त प्रखंड के लोगों को मिलेगा़ सभी रिक्तियां भरी जायेंगी़ शिक्षक, एएनएम, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका व पोषण सखी की सभी रिक्तियां भरी जायेंगी़ वहीं अर्हता पूरी करनेवाले लोगों को वृद्धा पेंशन का लाभ दिया जायेगा़
इटखोरी महोत्सव की तैयारी जोरों पर : उपायुक्त ने कहा कि इटखोरी महोत्सव की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है़ महोत्सव में कई नामी कलाकार भाग लेंगे़ भोजपुरी गायक मनोज तिवारी भी आयेंगे़ अभिनेत्री सह भाजपा सांसद हेमा मालिनी से भी संपर्क किया जा रहा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें